scriptबिना अनुमति परिवहन करते कांग्रेस पार्टी के बैनर-पोस्टर को स्क्वाड ने किया जप्त | squad caught congress workers breaking code of conduct in jagdalpur | Patrika News

बिना अनुमति परिवहन करते कांग्रेस पार्टी के बैनर-पोस्टर को स्क्वाड ने किया जप्त

locationजगदलपुरPublished: Mar 15, 2019 04:13:45 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

बोलेरो वाहनों में 30 हजार प्रचार पुस्तिका को जगदलपुर से बीजापुर परिवहन किया जा रहा था।

congress

congress

जगदलपुर. आचार संहिता के दौरान कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्रियों को बिना अनुमति परिवहन करते हुए स्थैतिक निगरानी दल और फ्लाइंग स्कवाड की संयुक्त टीम ने परपा नाका में पकड़ा है। बोलेरो वाहनों में 30 हजार प्रचार पुस्तिका को जगदलपुर से बीजापुर परिवहन किया जा रहा था।

गीदम मार्ग परपा नाका के सामने स्थित चेक पोस्ट में गुरूवार की शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे स्थैतिक निगरानी दल और फ्लाइंग स्कवाड की संयुक्त टीम आने- जाने वाली वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जिला कांग्रेस आइटी सेल अध्यक्ष की वाहन सीजी 18 एल 5548 को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। जिसमें कांग्रेस पार्टी की भारी तादाद में प्रचार सामग्रियां बैनर, पोस्टर बरामद हुई। तत्काल वाहन सहित उक्त सामाग्रियों को जप्त किया गया है।

बीजापुर कांग्रेस पार्टी आइटी सेल के अध्यक्ष मोहित चौहान की वाहन में उक्त सामग्रीयों को परिवहन करते हुए पाया गया। इसलिए वाहन सहित सामान जप्त किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान आइएस चंद्रकांत वर्मा, तहसीलदार मनहरन राठिया, नायब तहसीलदार कैलाश पोयाम, परपा थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उक्त मामले में बिना अनुमति के राजनैतिक प्रचार सामग्री का परिवहन किए जाने पर विधिवत कार्रवाई करने की बात कही गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो