scriptसुकमा में हुए नक्सल हमले को देखते राज्य शासन ने इन दो पुलिस अधिकारियों को बनाया, बीजापुर, सुकमा नक्सल एसपी | state government made2 police officers, Bijapur, Sukma Naxal SP | Patrika News
जगदलपुर

सुकमा में हुए नक्सल हमले को देखते राज्य शासन ने इन दो पुलिस अधिकारियों को बनाया, बीजापुर, सुकमा नक्सल एसपी

सुकमा में हुए साल के सबसे बड़े हमले को देखते लिया गया बड़ा फैसला
 

जगदलपुरMar 23, 2020 / 03:27 pm

Badal Dewangan

सुकमा में हुए नक्सल हमले को देखते राज्य शासन ने इन दो पुलिस अधिकारियों को बनाया, बीजापुर, सुकमा नक्सल एसपी

सुकमा में हुए नक्सल हमले को देखते राज्य शासन ने इन दो पुलिस अधिकारियों को बनाया, बीजापुर, सुकमा नक्सल एसपी

सुकमा. सुकमा एवं बीजापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां राज्य शासन कल सुकमा के चिंतागंुफा इलाके में हुए साल के सबसे बड़े नक्सली हमले को देखते हुए दो अहम फैसले लिए है जिनमें बीजापुर एवं सुकमा जिले में दो पुलिस अधिकारियों को अतितरिक्त प्रभार दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल आज सुबह सुकमा दौरे पर थे जिसमें शनिवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़़ में शहीद हुए 17 जवान जिनमें 5 एसटीएपफ के जवान एवं 12 डीआरजी के जवान शामिल थे उन्हें श्रध्दांजलि देने पहुंचे थे राज्य शासन ने फैसला लिया।
नक्सल एसपी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया

जिसके तहत सुकमा और बीजापुर जिले में नक्सल एसपी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया जिसमें जितेंद्र शुक्ला को सुकमा नक्सल एसपी और केएल ध्रुव को बीजापुर नक्सल एसपी के रूप में प्रभार दिया गया। कल हुए साल के सबसे बड़े नक्सल हमले को देखते हुए राज्य शासन ने ये कदम उठाया है।

Home / Jagdalpur / सुकमा में हुए नक्सल हमले को देखते राज्य शासन ने इन दो पुलिस अधिकारियों को बनाया, बीजापुर, सुकमा नक्सल एसपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो