scriptसंभाग मुख्यालय जगदलपुर में अचानक ओलावृष्टि से सडक़ों पर बिछी बर्फ की चादर | Sudden snow cover on the roads of Divisional Headquarters Jagdalpur | Patrika News

संभाग मुख्यालय जगदलपुर में अचानक ओलावृष्टि से सडक़ों पर बिछी बर्फ की चादर

locationजगदलपुरPublished: Mar 19, 2020 01:52:24 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

बारिश के बाद लोगों ने ओलों को एक दूसरे पर फेेेंक की मस्ती, ले रहे सेल्फी

संभाग मुख्यालय जगदलपुर में अचानक ओलावृष्टि से सडक़ों पर बिछी बर्फ की चादर

संभाग मुख्यालय जगदलपुर में अचानक ओलावृष्टि से सडक़ों पर बिछी बर्फ की चादर

जगदलपुर. मौसम ने ली करवट और बस्तर में दोपहर में शुरू हुई तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। जिससे पूरे ओलो से पूरे शहर की सडक़े बर्फ की चादर में ढक़ गया है। जैसे ही बारिश रूकी लोगों ने सडक़ों पर बिछी ओलों से खेलना शुरू कर दिया।

बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में गुरूवार दोपहर अचानक भारी बारिश के साथ ओले गिरे। लगभग आधे घंटे की इस बारिश में आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। हालाकि, बारिश एवं ओलावृष्टि की रफ्तार इतनी तेज थी कि, कमजोर कांच के टूटने का डर भी था। वहीं बारिश के बंद होने के बाद युवाओं का ओलो के प्रति लगाव भी देखने को मिला जहां युवा एक दूसरे पर भर-भर कर ओले फेंक रहे थे।
मौसम विभाग की दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार और गुरूवार को बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से ऐसे हालात बने। जिसमें बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना थी। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी बुधवार शाम तेज बारिश हुई। खाड़ी में बने इस चक्रवात का असर अभी सप्ताहभर रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो