दंतेवाड़ा . छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने शनिवार को दसवीं व बारहवीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन परिणामों में दंतेवाड़ा जिले की मेरिट सूची में छात्राएं ही अव्वल रहीं। दसवीं की परीक्षा में जागृति कश्यप पिता सुखराम कश्यप, गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल गीदम 95.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, सुमन यादव पिता सीताराम, गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल गीदम 94.33 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, शिवानी ठाकुर पिता महादेव, गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल गीदम, 94.33 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं बारहवीं की परीक्षा में तेजेश्वरी कश्यप पिता कुशनु राम कश्यप 90.40 प्रतिशत, वर्षा नाग पिता देवनाथ नाग 90.20 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, (दोनों गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल गीदम) गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल कटेकल्याण की छात्रा विशाखा नागेश पिता आरडी नागेश 88.80 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित नतीजों को जानने के लिए परीक्षार्थियों व परिजनों में काफी उत्सुकता दिखी। जारी किए गए लिंक के आधार पर मोबाइल व सायबर कैफे में परीक्षार्थियों ने अपने परिणाम की जानकारी ली। कोरोना काल की बंदिशों से उबर कर पहली बार सामान्य ढंग से हुई परीक्षा के परिणामों को लेकर जन सामान्य में भी खासा उत्साह दिखा।