scriptसुकमा एक-एक लाख के 02 ईनामी नक्सली सहित 03 ने किया आत्मसमर्पण | Sukma surrendered 03 including 02 prize naxalites of one lakh each | Patrika News

सुकमा एक-एक लाख के 02 ईनामी नक्सली सहित 03 ने किया आत्मसमर्पण

locationजगदलपुरPublished: Dec 12, 2019 05:23:47 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

सुकमा में नक्सलियों के लिए आज का दिन काला दिन साबित हुआ। जहां मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए वहीं 3 ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए।

सुकमा एक-एक लाख के 02 ईनामी नक्सली सहित 03 ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा एक-एक लाख के 02 ईनामी नक्सली सहित 03 ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज एक-एक लाख दो इनामी सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने अपने हथियार डाले। माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर तीने ने एएसपी के सामने सरेंडर किया है। ये तीनों नक्सली घटनाओं में लंबे समय से सक्रिय थे।

03 नक्सलियों ने सरेंडर किया
मिली जानकारी के मुताबिक एएसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया की जिले नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर खोखली माओवादी विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार, भेदभाव एवं हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कार्यरत 03 नक्सलियों ने सरेंडर किया। जिसमें दो अध्यक्ष व एक नक्सली सदस्य शामिल है।

1-1 लाख इनामी दो सहित तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर
जिनमें सरेंडर नक्सली मंगल राम बघेल पिता कमलोचन बघेल उम्र 25 वर्ष निवासी दरभा क्षेत्र, माचकोट एलजीएस सदस्य, जिसपर एक लाख रूपए का इनाम घोषित है। दूसरा सोड़ी गंगा उर्फ राकेश पिता मासा उम्र 24 वर्ष निवासी किस्टाराम क्षेत्र डीकेएमएस अध्यक्ष, करीगुंडम आरपीसी पर भी १ लाख रूपए का इनाम घोषित है। तीसरा गोंचे धुरवा पिता स्व. गंगा निवासी गादीरास क्षेत्र डीकेएमएस अध्यक्ष, ग्राम स्तर पर घटनाओं को अंजाम देने काम करता था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो