scriptस्वर्णिम भारत बनाने जुटे विवि के विद्यार्थी, नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया संदेश | #Swarnimbharat Abhiyan in Bastar University play Nukkad natak | Patrika News

स्वर्णिम भारत बनाने जुटे विवि के विद्यार्थी, नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया संदेश

locationजगदलपुरPublished: Mar 05, 2020 12:30:18 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

बस्तर विश्वविद्यालय समाज कार्य अध्ययन शाला के प्राध्यापकों, छात्र- छात्राओं ने रान सरगीपाल में स्वच्छता की सीख देते हुए बुधवार को रैली निकाली।

स्वर्णिम भारत बनाने जुटे विवि के विद्यार्थी, नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया संदेश

स्वर्णिम भारत बनाने जुटे विवि के विद्यार्थी, नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया संदेश

जगदलपुर. बस्तर विश्वविद्यालय समाज कार्य अध्ययन शाला के प्राध्यापकों, छात्र- छात्राओं ने रान सरगीपाल में स्वच्छता की सीख देते हुए बुधवार को रैली निकाली। रैली में विभिन्नं स्कूल के भी सैकड़ों छात्र शामिल थे। रैली के पश्चात प्राथमिक शाला रानसरगीपाल में जाकर बच्चों को हाथ धुलाई के बारे में बताया गया और रैली में शामिल छात्र छात्राओं को चॉकलेट बांटा गया है।

नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर सफाई के महत्व के बारे में ग्रामीणों को समझाया
समाज कार्य के छात्र छात्राओं के द्वारा इसके पश्चात सभी समाज कार्य के विद्यार्थी पंचायत भवन गए यहां से बाजार पारा भी गए। पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान से पे्ररित विद्यार्थियों ने यहंा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर सफाई के महत्व के बारे में ग्रामीणों को समझाया गया। नाटक का मुख्य उद्देश्य पॉलिथीन उपयोग करना बंद करने व खुले में शौच करना बंद क रने की अपील की गई। इस मौके पर सरपंच पितांबर कश्यप, शिक्षिका तूलिका शर्मा व अन्य शामिल थे।

इस अभियान के तहत सभी ने स्वस्वर्णिम भारत की शपथ दोहराई
१. हम अपने देश के संविधान में विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
२. हम देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखते हुए कार्य करेंगे।
३. हम अपने गांव व शहर को प्लास्टिक मुक्त रखते हुए प्रकृति का सम्मान करेंगे।
४. प्रदूषण से दूर रहकर पर्यावरण को संरक्षित करने क्षेत्र को हरियाली युक्त रखेंगे।
५. हम पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो