scriptएक तरफ बच्चों ने उठाया सडक़ में पड़ा प्लास्टिक, दूसरी ओर पौधे रोप, दिया पर्यावरण बचाव का संदेश | #swarnimbharat abhiyan in privet schools and planting trees | Patrika News

एक तरफ बच्चों ने उठाया सडक़ में पड़ा प्लास्टिक, दूसरी ओर पौधे रोप, दिया पर्यावरण बचाव का संदेश

locationजगदलपुरPublished: Feb 19, 2020 01:35:01 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

छात्र छात्राओं ने प्लास्टिक की थैलियों को डब्बे में डाल, दोहराया स्वर्णिम भारत का शपथ।

एक तरफ बच्चों ने उठाया सडक़ में पड़ा प्लास्टिक, दूसरी ओर पौधे रोप, दिया पर्यावरण बचाव का संदेश

एक तरफ बच्चों ने उठाया सडक़ में पड़ा प्लास्टिक, दूसरी ओर पौधे रोप, दिया पर्यावरण बचाव का संदेश

जगदलपुर. जो सपना आज पूरा देश देख रहा है वह है प्लास्टिक मुक्त भारत, भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने आज देश का हर वर्ग इसमें शामिल हो रहा है। इस अभियान की ओर पत्रिका ने भी अपने कदम आगे बढ़ाते लोगों को स्वच्छता संदेश देते स्वर्णिम भारत अभियान की शुरूआत की है। जिसके तहत पूरे संभाग के सभी मुख्य स्कूलो में शपथ ग्रहण करवाकर रैली के जरिए ग्रामीणों एवं शहरी लोगों को प्लास्टिक से फैल रहे जहर के बारे में जानकारी देना है।

वहीं एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता की ओर खुद को अग्रसर करते रास्ते पर पड़े कचरे और प्लास्टिक को उठाते पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है। वहीं दूसरी ओर स्कूल में पौधे लगाकर उनपर पानी डाला जा रहा है जिससे पर्यावरण की रक्षा भी हो सके।

इस अभियान के तहत सभी बच्चों ने स्वस्वर्णिम भारत की शपथ दोहराई
1. हम अपने देश के संविधान में विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
2. हम देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखते हुए कार्य करेंगे।
3. हम अपने गांव व शहर को प्लास्टिक मुक्त रखते हुए प्रकृति का सम्मान करेंगे।
4. प्रदूषण से दूर रहकर पर्यावरण को संरक्षित करने क्षेत्र को हरियाली युक्त रखेंगे।
5. हम पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो