script

टैंकर पलटा,डीजल बटोरने की मची होड़

locationजगदलपुरPublished: Jul 07, 2022 03:59:50 pm

डीज़ल भरा टैंकर जो कि गीदम से बचेली जा रहा था रास्ते में बाइक से हुई टक्कर के बाद पलट गया, जिसकी वज़ह से टैंकर पलट गया और उसका डीजल नीचे गिरने लगा | देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण जमा होने लगे और डीजल लूटने अपने अपने कन्टेनर और बर्तन लेकर पहुँच गए | जब तक पुलिस पहुँचती तब तक सौकड़ो लीटर डीजल लुट चूका था |

oil.jpg

नाली में बह गया डीजल

शैलेन्द्र ठाकुर

दंतेवाड़ा. तस्वीर में दिख रहा नीले रंग का यह तरल पदार्थ डीजल है, जिसे समेट कर ड्रम, बोतल में भरने की होड़ ग्रामीणों में लग गई थी। यह डीजल दुर्घटनाग्रस्त तेल टैंकर से रिसकर बहने लगा था, जिसे ग्रामीणों ने पोखरनुमा जगह पर रोककर अपने लिए इकट्ठा करना शुरू कर दिया। मामला दंतेवाड़ा जिले के कारली का है, जहाँ गुरुवार सुबह 11.30 बजे डीजल भरकर बचेली जा रहा टैंकर क्रमांक सीजी 07 सी डी 2923 लाइवलीहुड कॉलेज के सामने मोड़ पर बाइक सवारों को ठोकर मारकर पेड़ से जा टकराया और पलट गया। इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोग और टैंकर ड्राइवर-क्लीनर समेत 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को निकलवाया और क्रेन की मदद से टैंकर को निकलवाया। घायलों को दंतेवाडा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है | चिकित्सको ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है सभी की स्थिति फ़िलहाल ठीक है चिंता जैसी कोई बात नहीं है | मौके पर पहुंचे दंतेवाड़ा यातायात प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा ने घायलों को निकलवाने के बाद फायर ब्रिगेड वाहन से पानी की बौछार करवाकर जमीन में फैले डीजल को साफ करवाया, ताकि आगजनी जैसी कोई स्थिति निर्मित न हो सके। खाखा ने बताया कि फिलहाल घायलों को जिला हॉस्पिटल भिजवाया है, उनके बारे में विस्तृत विवरण जुटा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक टैंकर से सैकड़ो लीटर डीजल जमीन पर फ़ैल गया था लोग भी काफी मात्रा में डीजल उठाकर अपने घर ले जाने में कामयाब रहे है, कुछ तो बड़े जेरीकेन अपने साथ लेकर आए थे |

ट्रेंडिंग वीडियो