जगदलपुर

अगर आप शिक्षक हैं तो ये खबर आपके लिए है, कक्षाओं में मोबाईल ले गए तो होगी ये कार्रवाई

विधायक (MLA) के निरीक्षण के दौरान शिक्षा (Education) गुणवत्ता में कमी देख दिए निर्देश, शिक्षा सत्र के दौरान मोबाइल (Mobile) वर्जित, अनदेखी पर कार्रवाई

जगदलपुरJul 13, 2019 / 04:16 pm

Badal Dewangan

अगर आप शिक्षक हैं तो ये खबर आपके लिए है, कक्षाओं में मोबाईल ले गए तो होगी ये कार्रवाई

केशकाल. जिला कलक्टर नीलकंठ टेकाम के व्दारा जिला के सभी विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, व्याख्याता, पंचायत व्याख्याता, सहायक शिक्षक, लिपिक व भृत्य का एक दिवसीय विभागीय समीक्षा एवं शैक्षणिक गुणवत्ता की चर्चा हेतु जिला पंचायत सीईओ नूपुर राशि पन्ना के अध्यक्षता में एसडीएम धनंजय नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, तहसीलदार राकेश साहू के उपस्थिति में समीक्षा लिया गया।

Read More पढि़ए एक ऐसी नर्स की कहानी जो सिर्फ बच्चों की एक मुस्कान के लिए 19 साल से नदी नालों को पैदल पार कर दे रही अपनी सेवा

कक्षाओं में मोबाईल वर्जित
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा सभी शिक्षकों को बताया कि यदि कोई शिक्षा सत्र में किसी भी शिक्षक द्वारा कक्षाओं मे मोबाईल लेकर जाता है तो उस पर कार्रवार्ई की जाएगी।

स्कूली बच्चों से सामान्य प्रश्न पूछने पर कोई भी बच्चा उत्तर नहीं दिया
राज्य सरकार के द्वारा लगातार शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ावा देने शासकीय योजना के तहत स्कूली बच्चों को लाभ पहुंचाया जा रहा है और सभी को निशुल्क पुस्तक कॉपी साईकिल सहित अन्य कई लाभ दिया जा रहा है इसी तरह शिक्षा गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम जिला के कुछ स्कूलों का निरीक्षण कर स्कूल बच्चों से सामान्य प्रश्न पूछने पर कोई भी बच्चा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जिस पर तत्काल जिला प्रशासन को शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने का निर्देशित दिया था। जिसके चलते जिला प्रशासन सख्ती बरतते हुए जिले समस्त हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रचार्य से लेकर भृत्य तक का समीक्षा लिया गया।

शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन ही छात्र छात्राओं का भविष्य बनाता
शिक्षा गुणवत्ता को लेकर गुरुवार को अनुभाग अधिकारी राजस्व कार्यालय में विकासखंड बड़ेराजपुर और केशकाल के हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त स्टाफ का एक दिवसीय समीक्षा जिला पंचायत सीईओ ए एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया । इस दौरान सभी शिक्षकों को शाला समय का पालन करने, साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक कार्ययोजना बनाने के साथ ही उसकी क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया । शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन ही छात्र छात्राओं का भविष्य बनाता है ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.