scriptबिना सुविधाओं वाले नेशनल हाईवे में टोल वसूलने के विरोध में बस्तर परिवहन संघ कर रहा सांकेतिक चक्काजाम | The BPS protest and traffic jam against toll tax on NH in Jagdalpur | Patrika News

बिना सुविधाओं वाले नेशनल हाईवे में टोल वसूलने के विरोध में बस्तर परिवहन संघ कर रहा सांकेतिक चक्काजाम

locationजगदलपुरPublished: Aug 23, 2019 01:10:17 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

बस्तर परिवहन संघ (Bastar Parivahan Sangh) ने सडक़ (Road) (National Highway30)पूरा होने से पहले ही टोल लेने को गलत बताते हुए चक्काजाम किया है।

बिना सुविधाओं वाले नेशनल हाईवे में टोल वसूलने के विरोध में बस्तर परिवहन संघ कर रहा सांकेतिक चक्काजाम

बिना सुविधाओं वाले नेशनल हाईवे में टोल वसूलने के विरोध में बस्तर परिवहन संघ कर रहा सांकेतिक चक्काजाम

जगदलपुर. बस्तर परिवहन संघ (Bastar Parivahan Sangh) राष्ट्रीय राजमार्ग 30 NHपर चक्काजाम किया है अधूरे फोरलेन व सडक़ पूरी तरह नहीं बनने की स्थिति के बावजूद टोल लेने के विरोध में संघ के सैकड़ों की संख्या में घाट लोहंगा स्थित टोल प्लाजा में पहुंच कर चक्काजाम कर दिया है। आम जनों व आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो इसलिए सिर्फ दो गेट पर ही सांकेतिक चक्काजाम किया गया है। बाकी दो गेट खुले है।

टोल लेने के विरोध में स्थानीय व्यापारियों का व शहर वासियों का भी साथ मिल रहा है। बस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने कुछ दिन पहले ही बता दिया था कि, यह बेहद शर्मनाक फैसला है। जिस प्रोजेक्ट को पूरा होने में अभी काफी समय है उसके लिए पहले से टोल वसूल करना गलत है। इस विषय पर बस एसोसिएशन लगातार ऑपरेटरों से आंदोलन की तैयारी को लेकर चर्चा चल रही है।
सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद है और इस जाम को सफल बनाने में लगे है। जहां बस्तर परिवहन संघ व बस एसोसिएशन के लोगों का भी जमावड़ा है। इस चक्काजाम की स्थिति से निपटने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात है और आपात स्थिति से निपटने के लिए सारे इंतजाम कर लिए है।

Read More About Bastar Parivahan sangh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो