scriptएमआईसी की पहली बैठक, ३ करोड़ २७ लाख के आठ काम को मंंजूरी | The first meeting of the MIC, approved the work of 3 crore 24 million | Patrika News

एमआईसी की पहली बैठक, ३ करोड़ २७ लाख के आठ काम को मंंजूरी

locationजगदलपुरPublished: Feb 18, 2020 11:52:14 am

Submitted by:

Shaikh Tayyab

अटल आवास रिनोवेशन, धरमपुरा रोड में डिवाइडर के प्रस्ताव हुए स्वीकृत

एमआईसी की पहली बैठक, ३ करोड़ २७ लाख के आठ काम को मंंजूरी

एमआईसी की पहली बैठक, ३ करोड़ २७ लाख के आठ काम को मंंजूरी

जगदलपुर. नगर निगम एमआईसी की पहली बैठक सोमवार को हुई। महापौर सफीरा साहू की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में एमआईसी के सामने १० प्रस्ताव लाए गए थे। जिसमें ८ पीडब्ल्यूडी के थे, सभी को एमआईसी ने बहुमत के साथ स्वीकृति दे दी। इसमें कालीपुर और चंद्रशेखर आजाद इलाके में अटल आवास रिनोवोशन और धरमपुरा रोड़ में बनने वाले डिवाईडर के प्रस्ताव को बहुमत के साथ स्वीकृत कर दिया गया। वहीं इसके अलावा एमआईसी में लाए गए गरीबी उपशमन, महिला तथा बाल कल्याण विभाग के अंतगर्त विभिन्न पेंशन के प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत कर दिया गया। वहीं राजस्व मामले में मवेशी बाजार शुल्क के लिए ठेका दर कम करने व पशु पंजीयन शुल्क कम करने लाए गए प्रस्ताव को खारिज कर फिर से निविदा में लाने की बात कही गई।

यह रहे मौजूद
इस दौरान यहां अध्यक्ष कविता साहू, सभापति यशवर्धन राव, उदयनाथ जेम्स, विक्रम डांगी, कनिज फातिमा, सुषमा कश्यप, अनिता नाग, सुशीला बघेल, विजय कुमार, राजेश राय, दीपा नाग, आयुक्त अरविंद एक्का व ईई एके दत्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।

लोकनिर्माण विभाग

क्रमांक – वार्ड – होने वाला काम – लागत
१. कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड – ४३.७४ लाख की लागत से अटल आवास का रिइनोवेशन

२. चंद्रशेखर आजाद वार्ड – ४४.७१ लाख की लागात से अटल आवास का रिइनोवेशन
३. दलपत सागर वार्ड – ४१.६५. ०० लाख की लागात से बिनाका मॉल से सांई मंदिर तक डिवाईडर निर्माण

४. गुरुगोविंद सिंह वार्ड – दंतेश्वरी पेट्रोल पंप से धरमपुरा १ तक डिवाईडर निर्माण – ३७.९९ लाख
५. अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड – शास्त्री मार्केट से पीजी कॉलेज तक डिवाईडर निर्माण – ४०.६७ लाख

६. गुरुगोविंद सिंह वार्ड – एलआईसी ऑफिस से गणेश चौक तक बीटी रिनिवल – ४८.५९ लाख
७. लोकमान्य तिलक वार्ड – रजत जयंति डोंगरीपारा में सीसी सडक़ निर्माण – २८.९० लाख

८. महाराणा प्रताप वार्ड – पल्ली नाका एप्रोच तक बीटी रिनीवल – ४०.९९ लाख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो