scriptइंद्रावती नदी सोमवार शाम ही पार कर चुकी थी खतरे का निशान, बस्तर में भी खतरे की घंटी | The Indravati river had crossed the Monday evening itself, danger | Patrika News

इंद्रावती नदी सोमवार शाम ही पार कर चुकी थी खतरे का निशान, बस्तर में भी खतरे की घंटी

locationजगदलपुरPublished: Aug 28, 2018 10:43:10 am

Submitted by:

Badal Dewangan

देर शाम ओडिशा के ख़ातिगुड़ा डेम के तीन दरवाजे खोल दिया गया था लेकिन आज सुबह साढ़े 8 बजे सभी दरवाजे बंद कर दिये गये

इंद्रावती नदी

इंद्रावती नदी सोमवार शाम ही पार कर चुकी थी खतरे का निशान, बस्तर में भी खतरे की घंटी

जगदलपुर. बस्तर जिले की जीवन दायिनी नदी इंद्रावती का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है सोमवार देर शाम ओडिशा के ख़ातिगुड़ा डेम के तीन दरवाजे खोल दिया गया था लेकिन आज सुबह साढ़े 8 बजे सभी दरवाजे बंद कर दिये गये है। इलाके में आज बीजीडी के कई कार्यक्रम तय है जिसे देखते हुये डेम प्रबन्धन से गेट बंद करने का अनुरोध किया गया था। मगर तब तक डेम से होकर गुजरने वाले नदी नालो में जल स्तर बढ़ गया।

इंद्रावती नदी में सुबह 8 बजे 7.5 मीटर पर जल स्तर बढ़ गया और लगतार नदी में पानी बढ़ रहा है। जोरा नाला से होकर सबरी में जा रही पानी की वजह से सबरी भी उफान पर है मौसम विभाग द्वारा जारी चेतवानी के बाद हालांकि बस्तर संभाग में अलर्ट जारी किया गया है मगर लगातार बारिश होने के चलते जंगली नालो का पानी सड़कों और गांव, बस्ती में भरने से जन जीवन प्रभावित हुआ है अगले 24 घँटे बारिश जारी रहने की जानकारी स्थानीय मौसम विभाग से मिली है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो