script

सर्चिंग में मिला प्रेशर कुुकर, जांच के दौरान खुला ढक्कन, सब रह गए दंग, मिला मौत का सामान

locationजगदलपुरPublished: Nov 27, 2019 04:17:26 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

निर्माणाधीन सडक़ पर सर्चिंग के दौरान जवानों ने कुकर बम बरामद किया जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

सर्चिंग में मिला प्रेशर कुुकर, जांच के दौरान खुला ढक्कन, सब रह गए दंग, मिला मौत का सामान

सर्चिंग में मिला प्रेशर कुुकर, जांच के दौरान खुला ढक्कन, सब रह गए दंग, मिला मौत का सामान

बारसूर. सातधार से पल्ली को जोडऩे वाली रोड का निर्माण चल रहा है। जिसमें दो दिन पहले ही पुसपाल सीआरपीएफ 195 बटालियन कैम्प से बोदली तक चल रहे सडक़ निर्माण के विरोध में माओवादियों द्वारा बिछाए गए आईईडी के चपेट मे आकर दो मजदूर घायल हो गये थे। आईईडी की इस कायराना हरकत के बाद सडक़ निर्माण बाधित हो गया।

तीन किलो का प्रेशर कुकर बम बरामद कर नष्ट किया
इसी निर्माणाधीन सडक़ के सर्चिग करने के लिए रविवार 24 नवम्बर को कुमार सौरव, द्वितीय कमान अधिकारी 195-बटा. के नेतृत्व में सीआरपीएफ व सीएएफ के संयुक्त टीम के द्वारा डी-माईनिंग ड्यूटी निकाली गई। जिसमें सर्चिग के दौरान तीन किलो का प्रेशर कुकर बम बरामद किया तथा बीडीएस टीम ने मौके पर नष्ट कर दिया।

ये भी पढ़े
कोंडागांव . अमरावती वन परिचेत्र के अंतर्गत देउरबाल बीट के चिगड़ाबेड में बुधवार की सुबह धान का भारा बांधने के लिए रस्सी ढूंढने जंगल की ओर गये भक्तु पिता चमरू पर एक साथ तीन भालूओ ने हमला बोल दिया। जिससे भक्तु बुरी तरह घयाल हो गया। हालांकि वन विभाग के मैदानी अमले की इसकी सूचना मिलते ही तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घयाल युवक को जिला हॉस्पिटल भेजा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो