scriptपत्नी के स्वर्गवास के बाद अकेला रहता था वृद्ध, हुआ कुछ ऐसा, पड़ोसियों ने झांका तो घर पर पड़ा था शव, फिर | The old man living alone, he has Death by current in jagdalpur | Patrika News

पत्नी के स्वर्गवास के बाद अकेला रहता था वृद्ध, हुआ कुछ ऐसा, पड़ोसियों ने झांका तो घर पर पड़ा था शव, फिर

locationजगदलपुरPublished: Sep 18, 2019 11:01:50 am

Submitted by:

Badal Dewangan

शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारी बुजुर्ग अकेले ही घर पर रहते थे।

पत्नी के स्वर्गवास के बाद अकेला रहता था वृद्ध, हुआ कुछ ऐसा, पड़ोसियों ने झांका तो घर पर पड़ा था शव, फिर

पत्नी के स्वर्गवास के बाद अकेला रहता था वृद्ध, हुआ कुछ ऐसा, पड़ोसियों ने झांका तो घर पर पड़ा था शव, फिर

जगदलपुर. शहर के महारानी वार्ड में रहने वाले जयधर (67) की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने उनके शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया है। बुधवार को शव परिवार के सुपूर्द किया जाएगा।

जमीन पर मुर्चीत पड़े हुए थे
मिली जानकारी के मुताबिक जयधर सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी थे। पूर्व में जिनकी पत्नी के स्वर्गवास हो चुका था। तीन बेटियां अन्य शहर में निवासरत हैं। महारानी वार्ड एफसीआई गोदाम के पीछे उनका मकान मौजूद हैं। जहां पर वह कुछ वर्षो से अकेले ही रहते थे। मंगलवार की शाम तक जब उनके परिजन और शुभचिंतकों से कोई संपर्क नहीं हुआ, तो खबर लेने घर भेजा गया। पड़ोसियों ने जब घर का गेट खटखटाया तो कोई नहीं निकला। देर तक जब जयधर बाहर नहीं निकले, तब गेट से छलांग लगाकर पड़ोसी अंदर घुसे। गेट से कुछ ही दूर जयधर जमीन पर मुर्चीत पड़े हुए थे। उनके सीने के ऊपर पानी पंप करने वाला मोटर रखा हुआ था। जिसका तार इलेक्ट्रीक बोर्ड से लगा था। बिजली के करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजन सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर
मामले की जानकारी पड़ोसियों ने मृतक के परिजन को देने के बाद पुलिस को दी। जिसके बाद मंगलवार की शाम पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। इस अप्रिय घटना के बाद परिजन सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर है। इस हादसे मोहल्लेवासी स्तब्ध हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो