रेलयात्री कृपया ध्यान दें : वाल्टेयल रेल्वे मंडल के जारी आदेश से दो दिनों तक हो सकती है दिक्कत
माआेवादियों की आवाजाही से जुड़ी खुफिया रिपोर्ट सामने आने के बाद विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन की किरंदुल रवानगी दो दिनों के लिए टाल दी गई है।

जगदलपुर. किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के किरंदुल सेक्शन में माआेवादियों की आवाजाही से जुड़ी खुफिया रिपोर्ट सामने आने के बाद विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन की किरंदुल रवानगी दो दिनों के लिए टाल दी गई है। जिसके मुताबिक 10 और 11 फरवरी को पैसेंजर ट्रेन जगदलपुर से आगे दक्षिण बस्तर की ओर नहीं जाएगी।
Read More : इस फसल से बदल जाएगी आपकी भी किस्मत, फल ही नहीं पत्ते व फूल से भी होता है मुनाफा
दक्षिण बस्तर नहीं जाने की जानकारी सूचना पटल में भी प्रसारित कर दी गई
यह आदेश वाल्टेयर रेलमंडल मुख्यालय ने जगदलपुर और किरंदुल के बीच सभी स्टेशनों को जारी कर दिया है। इसके अलावा सभी स्टेशनों में दो दिनों के लिए पैसेंजर ट्रेन के दक्षिण बस्तर नहीं जाने की जानकारी सूचना पटल में भी प्रसारित कर दी गई है।
Read More : बोर्ड कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए गाइड बन कलक्टर ने दिए टिप्स, सफल होने ये करें उपाय
किरंदुल आने-जाने वाली विशाखापट्टनम-किरंदुल स्पेशल ट्रेन रोजाना
वाल्टेयर रेलमंडल मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान दिन में किरंदुल आने-जाने वाली विशाखापट्टनम-किरंदुल स्पेशल ट्रेन रोजाना की तरह आएगी-जाएगी। इसके परिचालन पर रोक नहीं लगाई गई है।
Read More : मुठभेड़ में ढेर नक्सली की हुई पहचान, एक लाख का था इनामी, ऐसे देता था वारदातों को अंजाम
माओवादियों की किरंदुल सेक्शन में सक्रियता के कारण डीआरएम को दंतेवाड़ा से ही वापस लौटना पड़ा
विदित हो कि पिछले रविवार को माओवादियों ने भांसी के निकट रेल पटरी उखाड़ दिया था। जिसके कारण मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। माओवादियों की किरंदुल सेक्शन में सक्रियता के कारण ही गुरूवार को केके रेललाइन के निरीक्षण में आए डीआरएम को दंतेवाड़ा से ही वापस लौटना पड़ा था।
Read More : मां पानी भर रही थी तभी मासूम के चीखने की आई आवाज, फिर जो हुआ देख सभी रह गए सन्न
Read More : सोए हुए अधेड़ की हत्या के हत्यारा का भी दूसरे दिन मिला था शव, 4 आरोपी गिरफ्तार
अब पाइए अपने शहर ( Jagdalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज