scriptमाओवादी जन अदालत लगाकर मारने वाले थे सरपंच दंपति को फिर कुछ ऐसा हुआ | The sarpanch couple was about to set up a Maoist mass court | Patrika News

माओवादी जन अदालत लगाकर मारने वाले थे सरपंच दंपति को फिर कुछ ऐसा हुआ

locationजगदलपुरPublished: Jan 17, 2020 10:58:51 pm

Submitted by:

Akash Mishra

माओवादियों ने डिपॉजिट 13 के मामले में सरकार का साथ देने का लगाया आरोप

माओवादी जन अदालत लगाकर मारने वाले थे सरपंच दंपति को फिर कुछ ऐसा हुआ

माओवादी जन अदालत लगाकर मारने वाले थे सरपंच दंपति को फिर कुछ ऐसा हुआ

जगदलपुर । माओवादियों के चंगुल से छूटकर भाग निकले हिरोली सरपंच दंपति ने दंतेवाड़ा एसपी के पास शरण ली है। हिरोली की पूर्व सरपंच बुधरी कुंजाम और उसके पति भीमा को माओवादियों ने दो दिन पहले बंधक बना लिया था। माओवादी डिपॉजिट १३ के मामले को लेकर दंपति से खफा चल रहे थे। माओवादी कमांडर देवा और विनोद जन अदालत लगाकर दोनों की हत्या करने की तैयारी में थे। इसी बीच किसी तरह दोनों चंगुल से छूटकर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के पास जा पहुंचे। एसपी ने बताया कि पहले भी माओवादियों के दबाव में आकर पूर्व सरपंच बुधरी और उसके पति ने डिपॉजिट 13 के विरोध में रैली निकालने में भूमिका निभाई थी। अब माओवादी पूर्व सरपंच पर डिपाजिट 13 खदान को अडानी को बेचने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों फिलहाल पुलिस की सुरक्षा में हैं। इलाके में पंचायत चुनाव के बीच इस तरह की खबर सामने आने से सनसनी का माहौल है। पुलिस बाकी के प्रत्याशियों की सुरक्षा को लेकर चौकस है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो