scriptमंदिर से जब घर लौटा परिवार, पूरा सामान बिखरा देख उड़े होश, अलमारी से पार हो चुके थे 9 लाख, फिर…. | theft case: Thieves stolen 9 lakh in therented housein Jagdalpur | Patrika News
जगदलपुर

मंदिर से जब घर लौटा परिवार, पूरा सामान बिखरा देख उड़े होश, अलमारी से पार हो चुके थे 9 लाख, फिर….

theft case: किराए के मकान में रहता था पूरा परिवार जहां से सोने चांदी के आभूषणों सहित लगभग 9 लाख रूपए चोरी हो चुके थे।

जगदलपुरOct 11, 2019 / 03:38 pm

Badal Dewangan

Dummy Image

मंदिर से जब घर लौटा परिवार, पूरा सामान बिखरा देख उड़े होश, अलमारी से पार हो चुके थे ९ लाख, फिर….

जगदलपुर. शहर में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन देर रात या दिन दहाड़े कभी भी शहर में चोर वारदात को अंजाम दे रहे है। चोरों की हिम्मत भी चरम पर है। ऐसा ही एक मामला शहर के बीचो बीच बालाजी वार्ड में देखने को मिला।

यह भी पढ़ें

2 हिरण का शिकार कर, 10 लोगों ने बांट लिया पूरा शरीर, फिर जो हुआ वो चौकाने वाला था

8 लाख 87 हजार 900 रुपए की चोरी
अपने परिवार के साथ 6 अक्टूबर को गिरोला मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे। वापस लौटने पर ताला टूटा और दरवाजा खुला हुआ पाया। सारा सामान कागज कपड़े बिखरे पडे थे। आलमारी खोलने पर नगदी ३ लाख २० हजार रुपए और 5 लाख 6९ हजार रुपए की ज्वेलरी का गायब थी। चोर कुल मिलाकर लगभग 8 लाख 87 हजार 900 रुपए की चोरी की।

यह भी पढ़ें

दशहरा देखने निकली युवती पहुंची प्रेमी के घर, रात में दोनों ने कर लिया कुछ ऐसा, सुबह दादी ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन

मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू
बालाजी वार्ड स्थित किराए के मकान में चोरों ने जेवरात सहित नगदी रकम पार कर दिया। चोरी की वारदात के दो दिनों बाद मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की है। पुलिस के मुताबिक राजेश शमी पिता राधेश्याम शमी (39) बालाजी वार्ड मेें एल ईश्वर राव के मकान में किराए में रहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो