इस साल श्रद्धालु मेले का हेलीकॉप्टर से नजारा ले पाएंगे
तेलंगाना का पर्यटन विभाग इस साल मेडाराम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर राइड का आयोजन कर रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी वाई. शिवाजी ने बताया कि मुलुगु जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मेडारम मेले के लिए यह विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। बेंगलुरु स्थित तुम्बी एविएशन रविवार से हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराएगी। हनुमाकोंडा आर्ट्स कॉलेज ग्राउंड से मेडाराम आने-जाने तक की यात्रा की किराया 19,999 लिए जाएंगे। वहीं मेडारम मेले में हवाई दृश्य की सवारी के लिए 3700 शुल्क लिए जाएंगे। मुलुगु कलेक्टर ने एक बयान में कहा कि मेडारम जतारा आने वाले भक्त इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हेली राइड टिकट बुकिंग, अन्य जानकारी के लिए फोन नंबर 94003999999, 9880505905 पर संपर्क किया जा सकता है।
तेलंगाना का पर्यटन विभाग इस साल मेडाराम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर राइड का आयोजन कर रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी वाई. शिवाजी ने बताया कि मुलुगु जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मेडारम मेले के लिए यह विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। बेंगलुरु स्थित तुम्बी एविएशन रविवार से हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराएगी। हनुमाकोंडा आर्ट्स कॉलेज ग्राउंड से मेडाराम आने-जाने तक की यात्रा की किराया 19,999 लिए जाएंगे। वहीं मेडारम मेले में हवाई दृश्य की सवारी के लिए 3700 शुल्क लिए जाएंगे। मुलुगु कलेक्टर ने एक बयान में कहा कि मेडारम जतारा आने वाले भक्त इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हेली राइड टिकट बुकिंग, अन्य जानकारी के लिए फोन नंबर 94003999999, 9880505905 पर संपर्क किया जा सकता है।