जगदलपुरPublished: Nov 19, 2022 03:24:30 pm
CG Desk
Chhattisgarhi Ornaments: जब भी हम किसी स्त्री की कल्पना करते हैं तो हम उसकी एक छवि देखते हैं, साज-सज्जा, श्रृंगार, आभूषण चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान। हर एक स्त्री के मन में गहनों के लिए आकर्षण व प्रेम होता है। स्त्री का श्रृंगार गहनों की वजह से ही पूरा होता है।
Chhattisgarhi Ornaments: जब भी हम किसी स्त्री की कल्पना करते हैं तो हम उसकी एक छवि देखते हैं, साज-सज्जा, श्रृंगार, आभूषण चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान। हर एक स्त्री के मन में गहनों के लिए आकर्षण व प्रेम होता है। स्त्री का श्रृंगार गहनों की वजह से ही पूरा होता है। या यूं कहें कि स्त्री सिंगार एवं गहने दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।