scriptतीन संदिग्ध चार घंटे तक लैपटॉप लेकर स्ट्रांगरूम परिसर के आसपास थे मौजूद, कांग्रेसियों ने पकड़ा फिर मचा बवाल | Three suspected laptops were present around Strong Room complex | Patrika News

तीन संदिग्ध चार घंटे तक लैपटॉप लेकर स्ट्रांगरूम परिसर के आसपास थे मौजूद, कांग्रेसियों ने पकड़ा फिर मचा बवाल

locationजगदलपुरPublished: Dec 08, 2018 01:56:12 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

जगदलपुर में तीन संदिग्ध लैपटॉप लेकर चार घंटे तक स्ट्रांग रूम परिसर में मौजूद रहे।

chhattisgarh election

तीन संदिग्ध चार घंटे तक लैपटॉप लेकर स्ट्रांगरूम परिसर के आसपास थे मौजूद, कांग्रेसियों ने पकड़ा फिर मचा बवाल

जगदलपुर . जगदलपुर में जिला निर्वाचन की बड़ी चूक देखने को मिली है। दरअसल निर्वाचन आयोग ने स्ट्रांग रूम परिसर में किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक गैजेट न ले जाने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन इसे उलट जगदलपुर में तीन संदिग्ध लैपटॉप लेकर चार घंटे तक स्ट्रांग रूम परिसर में मौजूद रहे। इसके बाद भी यहां मौजूद तैनात जवानों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने नहीं बल्कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इन संदिग्धों को पकड़ा और जिला निर्वाचन अधिकारी, पार्टी के प्रत्याशी व नेता समेत पुलिस व अन्य लोगों को जानकारी दी। मामला बढ़ता देख यहां मौजूद लोग भी हरकत में आए और तीनों को पकडक़र। करीब रात 10 बजे तीनों को कोतवाली ले जाया गया जहां देर रात तक उनसे पूछताछ जारी रही।
दरअसल यह तीनों आरोपी गुरुवार की शाम साढ़े 6 बजे सुरक्षा जवानों से अपनी जांच करवाने के बाद बकायदा रजिस्टर में अपना नाम दर्ज किया और अंदर घुसे। इस दौरान उनके साथ मोबाइल व लैपटॉप दोनो मौजूद थे। इसके बाद से वे अंदर ही थे। इसी दौरान इवीएम मशीन की निगरानी की जिम्मेदारी मिली कांग्रेसी कार्यकर्ता यहां पहुंचे इस गतिविधि को देकर बवाल मचाया, तब जाकर इसका खुलासा हुआ।
chhattisgarh election

इधर जानकारी लगते ही दिग्गज पहुंचे स्ट्रांगरूम परिसर : कांग्रेसियों को जैसे ही इसकी जानकारी लगती गई वैसे-वैसे यहां कार्यकर्ता पहुंचते रहे। आलम यह रहा कि कार्यकर्ता तीनों आरोपी को कोतवाली ले जाने के बाद भ्भी कई दिग्गज स्ट्रांग रूम परिसर के सामने देर रात तक खड़े रहे। इनमें पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर लुनिया, महासचिव प्रशांत जैन, अजय बिसाई समेत कई बड़े पदाधिकारी शामिल रहे। संदिग्ध लोगों को इससे पहले की पुलिस कोतवाली लेकर पहुंचती उससे पहले ही यहां बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच गए। जैसे ही पुलिस इन संदिग्धों को लेकर कोतवाली पहुंची यहां सभी लोग उनसे पूछने लगे कि तुम लोग को किसने भेजा है। पुलिस किसी तरह सभी लोगों से बचाकर कोतवली के अंदर लेकर पहुंची। हांलाकि किसी भी संदिग्ध ने इसका जवाब नहीं दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो