डांस किया तो बोले बाप नहीं है तो बेटी को नचवाओगी, हॉकी खेला तो बोले छोटे कपड़े पहनने लगी हो...आज वही अपनी बेटियों को नैना जैसा बनाना चाहते हैं
जगदलपुरPublished: Dec 11, 2022 12:42:40 pm
- लोगों द्वारा उठा रहे लोगों के सवाल से हारी नहीं, बल्कि एवरेस्ट फतह कर उन्हें दिया जवाब
विश्व पर्वत दिवस पर विशेष


डांस किया तो बोले बाप नहीं है तो बेटी को नचवाओगी, हॉकी खेला तो बोले छोटे कपड़े पहनने लगी हो...आज वही अपनी बेटियों को नैना जैसा बनाना चाहते हैं
जगदलपुर. माउंटेन गर्ल कही जाने वाली नैना सिंह धाकड़ की सफलता को लेकर भले ही आज देश-दुनिया में चर्चा हो रही हो लेकिन इसके पीछे की कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने वाली व्यक्तित्व है। पत्रिका से बात करने हुए उन्होंने बताया कि अपनी शुरूआती दिनों की चर्चा करते हुए बताया कि कैसे उनके पिता के निधन के बाद परिवार को हर बात पर सुनाया जाता था। पांचवी में रंगमंच में हिस्सा लेने पर प्रथम आने के बाद उनके चरित्र पर सवाल उठाया गया था। एक स्टेज शो करने पर तो मां से कुछ लोगों ने कहा था कि अब बाप नहीं है तो बेटी को लोगों के सामने नचवाओगी। हॉकी खेला तो उन्हीं लोगों ने कहा कि अब छोटे-छोटे कपड़े पहनाने लगी हो। इस तरह पहले खेल और बाद में रंगमंच छोडऩा पड़ा। लेकिन पलटकर जवाब देने की जगल सफलता से जवाब देने का ठाना। आज एवरेस्ट फतह करने के बाद इन सभी लोगों की मानसिकता बदल गई है। यही लोग अब अपनी बेटियों को भी नैना जैसा बनाना चाहते हैं।