scriptमजदूरी के लिए लेकर जा रहे नाबालिग बच्चों से भरा ट्रैक्टर पलटा, बच्चे घायल | Tractor rehabilitated with minor children taking wages, children injur | Patrika News

मजदूरी के लिए लेकर जा रहे नाबालिग बच्चों से भरा ट्रैक्टर पलटा, बच्चे घायल

locationजगदलपुरPublished: May 02, 2019 02:44:35 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

सरगीपाल के पास गुरुवार सुबह नाबालिक बच्चों से भरा एक ट्रैक्टर पलट गई। इससे करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।

children

मजदूरी के लिए लेकर जा रहे नाबालिग बच्चों से भरा ट्रैक्टर पलटा, बच्चे घायल

जगदलपुर. सरगीपाल के पास गुरुवार सुबह नाबालिक बच्चों से भरा एक ट्रैक्टर पलट गई। इससे करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली बाइसन की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी घायल बच्चों को १०८ एंबुलेंस से इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर ली है। वहीं नाबालिग बच्चों से मजदूरी के कराने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुल में रहने वाला मोतीराम ठेकेदारी का कामक करता है। वह इन नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाता था। बच्चों को सीमेंट, ईट व अन्य सामान ढुलाई का काम करवाता था। इसके लिए प्रत्येक बच्चों को रोजाना ढाई सौ रुपए दिया जाता है।

सरगीपाल निवासी १३ वर्षीय सोनामणि ने बताया कि रोजाना की तहर
ट्रैक्टर चालक बुधराम इन नाबालिक बच्चों को मजदूरी के लिए ट्रैक्टर से लेकर जा रहा था। इस दौरान सरगीपाल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक बच्ची का पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया। वहीं १३ वर्षीय लक्कीराम, १३ वर्षीय गुडिय़ा, १६ वर्षीय अंजना, १५ वर्षीय उमा को गंभीर चोट आई है।

ट्रैक्टर में सीमेंट ईट ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर चालक बुधराम तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहा था। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पटल गई। घायल बच्चों ने बताया कि डाइवर हमेशा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाता था। मालिक से कई बार शिकायत भी कर चुके थे। बावजूद वह नहीं सुधरा। जिसका खामिजाया नाबालिक बच्चों को भुगतना पड़ रहा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो