scriptTrauma drama in Bastar | बस्तर में ट्रॉमा का ड्रामा | Patrika News

बस्तर में ट्रॉमा का ड्रामा

locationजगदलपुरPublished: Sep 04, 2023 09:42:01 pm

Submitted by:

Shaikh Tayyab

- तीन साल में दो बार सीएम व डिप्टी सीएम के हाथों भूमिपूजन...फिर भी ट्रॉमा सेंटर नहीं
- सीएम का वादा भी साबित हुआ जुमला,
- भूमिपूजन के चार साल बाद भी मेकाज में तैयार होने वाला संभाग का पहला ट्रॉमा सेंटर अधूरा।
- कोरोना ने रोक रखा था काम, लहर खत्म होने के बाद भी अब तक नहीं शुरू हुआ है काम।
- गंभीर मामले में लगानी पड़ती है 500 किलोमीटर की दौड़
- जान गवा कर चुका नहीं पड़ती है इसकी कीमत

बस्तर में ट्रॉमा का ड्रामा
बस्तर में ट्रॉमा का ड्रामा
जगदलपुर. बस्तर के मेडिकल कॉलेज में बनने वाले ट्रॉमा सेंटर को लेकर ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। तीन साल में इस ट्रॉमा सेंटर के लिए दो बार बड़े आयोजन हो चुके हैं लेकिन अब तक ट्रॉमा सेंटर का पता नहीं है। ऐसा नहीं है कि इसके लिए स्थानीय स्तर के अधिकारियों ने शुभारंभ या भूमिपूजन किया हो। बल्कि इसका शुभारंभ सबसे पहले सीएम के हाथों वर्ष २०२० में जुलाई माह में की गई थी। लेकिन इसके बाद भी इसकी शुरूआत नहीं हो सकी। इतना ही नहीं वर्ष २०२२ में नए तरीके से इसकी शुरूआत के लिए भूमिपूजन किया गया। लेकिन इसका भी नतीजा अब तक सिफर ही है। लोगों की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.