जगदलपुर

पांच घंटे तक पानी के बीच फंसे रहे यात्री, भारी बारिश के चलते हुआ ये हाल

भारी बारिश से रेलवे ट्रेक क्षतिग्रस्त, पांच घंटे तक फंसे रहे यात्री, एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेनें स्थगित

जगदलपुरJul 22, 2018 / 01:41 pm

Badal Dewangan

पांच घंटे तक पानी के बीच फंसे रहे यात्री, भारी बारिश के चलते हुआ ये हाल

जगदलपुर. भुवनेश्वर से जगदलपुर आ रही हीराखंड एक्सप्रेस को शनिवार की सुबह भारी बारिश के बाद रेलवे ट्रेक पर पानी भर जाने और ट्रेक को नुकसान पहुंचने के चलते कोरापुट-रायगढ़ा के करीब भालुमस्का स्टेशन के पास रोकना पड़ा। इसके चलते ट्रेन में बैठे यात्री करीब ट्रेन में यात्री करीब पांच घंटे तक फंसे रहे। पहाड़ी इलाका, चारों और ट्रेक में पानी और रूकी हुई्र ट्रेन में बैठें हुए यात्रियों की सांसे इन पाचं घंटे तक थमी रहीं।

दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही जलस्तर कम हुआ और ट्रेक को सुधारा गया इसके बाद कहीं जाकर ट्रेन के पहिए आगे बढ़े और टे्रन कोरापुट पहुंची। इसके बाद कोरापुट में ही ट्रेन को स्थगित कर दिया गया। वहीं यात्री अन्य परिवहन सुविधा तक देर रात तक अपने अपने स्थान पहुंचते रहे।

ओडिशा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के चलते
मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के चलते नदी नाले उफान पर हैं। यह इलाका पहाड़ी है। यहां बारिश की वजह से अचानक पहाड़ों के जरिए तेज पानी ट्रेक में पहुंच गया। पहाड़ी मार्ग और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे तुरंत ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन के रूकते और चारों ओर चढ़ते जलस्तर को देख ट्रेन में बैठे यात्रियों की सांसे थम गईं।

हालांकि ट्रेन प्रबंधन ने इसकी जानकारी यात्रियों तक पहुंचा दी।यहां रेलवे इंजीनियर तुरंत साइट पर पहुंचे। भारी बारिश के बावजूद गैंगमैन ने साइट पर काम किया और ट्रेक को सुधारा और अंतिम प्रस्थान से पहले सुरक्षा मंजूरी दे दी। ट्रेन कोरापुट पहुंची है और सभी यात्रियों सुरक्षित हैं। कोरापुट में ट्रेन को समाप्त कर दिया गया और 18448 कोरापुट-भुवनेश्वर हिराखंड एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा।

विशेष एक्सप्रेस के पहिए दंतेवाड़ा में थमे
इधर ट्रेन नंबर 08512 विशाखापत्तनम-किरंदुल विशेष एक्सप्रेस जो शुक्रवार को विशाखापत्तनम से किरंदूल के निकली थी, दंतेवाड़ा पहुंच रूक गई। वहीं दंतेवाड़ा से विशाखापत्तनम तक 08511 के रूप में लौट गई।

भांसी व बचेली सेक्शन के बीच ट्रेक क्षतिग्रस्त
रेलवे के मुताबिक भारी बारिश के चलते जहां कोरापुट के पहले पहाड़ी इलाके में भारी बारिश से रेलवे ट्रेक को नुकसान पहुंचा वहीं दूसरी तरफ भांसी व बचेली के बीच भी रेलवे ट्रेक क्षतिग्रस्त हुआ। इके चलते ट्रेन नंबर 58501 शनिवार को विशाखापत्तनम तक छोडऩे वाली पेसेंजर कोरापुट तक ही चली। वहीं कोरापुट से विशाखापत्तनम तक ट्रेन नंबर 58502 के रूप में लौट आया। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन नंबर 58502 किरणंदुल-विशाखापत्तनम यात्री शनिवार किरणंदुल से निकलकर बचेली में रूक गई। इस अचानक स्थगन के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ट्रेक सुधारने का काम युद्ध स्तर पर जारी
डीआरएम मुकुल करन माथुर ने बताया कि लगातार बारिश के चलते रेलवे ट्रेक को नुकसान पहुंचा है। इसकी जानकारी मिलते ही सुधार टीम मौके पर पहुंच गई है। काफी हद तक क्षतिग्रस्त ट्रेक का सुधार भी कर लिया गया है। वहीं इस काम को लेकर वे और उच्च अधिकारी सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

शाम 7 बजे केके मार्ग पर फिर से दौड़ी टे्रन
भारी बारिश से क्षतिग्रसत ट्रेक को सुधारने रेलवे ने युद्ध स्तर पर काम जारी रखा। नतीजतन केके माग्र में ट्रेन सेवाएं शाम 7 बजे तक फिर से शुरू हो गई। वहीं दूसरी तरफ विभागीय रेलवे प्रबंधक मुकुल सरन माथुर और डिवीजन और जोन के उच्च अधिकारी तगातर निगरानी बनाए हुए हैं।

Home / Jagdalpur / पांच घंटे तक पानी के बीच फंसे रहे यात्री, भारी बारिश के चलते हुआ ये हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.