scriptबस्तर के दो नक्सलियों ने तेलंगाना में किया समर्पण | Two Naxalites of Bastar surrender in Telangana | Patrika News

बस्तर के दो नक्सलियों ने तेलंगाना में किया समर्पण

locationजगदलपुरPublished: Jan 22, 2022 07:24:09 am

बस्तर में पुलिस के बढ़ रहे दबाव के कारण नक्सलियों नक्सलियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अब दो नक्सलियों ने तेलंगाना में समर्पण कर दिया है |

नक्सलियों का आत्मसमर्पण

बस्तर के दो नक्सलियों ने तेलंगाना में समर्पण कर दिया

जगदलपुर। एमएमसी ज़ोन में सक्रिय दो नक्सलियों ने शुक्रवार को तेलंगाना में आत्म समर्पण किया है। नक्सलियों ने तेंलगाना के कोत्तागुड़म एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक सेक्शन कमांडर भी शामिल है। एसपी सुनील दत्त से इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में एक पुरुष व एक महिला नक्सली शामिल है। सरेंडर करने वाली महिला नक्सली मंजुला सेक्शन कमांडर है। मंजुला ने 2014 से 2017 तक MMC ज़ोन में सक्रिय थी इसके बाद वह दक्षिण बस्तर और तेलंगाना के मुलुग इलाके में भी सक्रिय थी वही दूसरे नक्सली का नाम राकेश उर्फ बबलू बताया जाता है वह भी कुछ समय पूर्व तक एमएमसी ज़ोन में सक्रिय रहा है आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकुमा जिले के हैं। दोनों कई वारदातों में शामिल रहे हैं। वहीं सरेंडर करने के बाद दोनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा | सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ सहित ओड़िसा,महाराष्ट्र और तेलंगाना में पुलिस का दबाव बढ़ने के कारण नक्सली अब इन इलाको में अपने आप को असुरक्षित मानने लगे है जिसके चलते वे अब सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर रहे है इस बाबत नक्सलियों ने मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को मिलाकर एम एम सी ज़ोन बनाया है तथा इसे वे एक कारीडोर के रुप में विकसित कर रहे है लेकिन पिछले दिनों कोविड के कारण नक्सलियों के कई नेताओ की मृत्यु हो चुकी है साथ ही महाराष्ट्र के गढ़चिरोली के जंगलो में हुई मुठभेड़ में एम एम सी ज़ोन के कई नक्सली मारे गए थे | अब इन दो नक्सलियों के समर्पण से उनके संगठन को बड़ा झटका माना जा रहा है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो