जगदलपुर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत मंगलवार को 140 जोड़े हुए एक-दूजे के

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 140 वर-वधू सामाजिक के रीति -रिवाज के अनुरूप वैवाहिक सूत्र में बंध गए

जगदलपुरMar 30, 2022 / 01:13 am

Kunj Bihari

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 140 वर-वधू सामाजिक के रीति -रिवाज के अनुरूप वैवाहिक सूत्र में बंध गए।

बोरगांव/धनोरा . मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विकास खंड केशकाल के ग्राम धनोरा में सोमवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 140 वर-वधू सामाजिक के रीति -रिवाज के अनुरूप वैवाहिक सूत्र में बंध गए।
इस सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। महिला बाल विकास विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में पुजारी , गांयताओं के साथ वर और वधु पक्ष के परिजनों और मबावि विभाग के कर्मचारीयों ने पूजा अर्चना के पश्चात देवतेल लेकर विवाह स्थल पहुंचे। नव दंपतीयों विधिवत शादी रस्म पूरा होने के बाद उन्हें उपहार स्वरूप महिला बाल विकास विभाग द्वारा बर्तन, आलमारी, पेटी, ज्वेलरी एवं चेक एवं सामग्रियां दी गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक संतराम नेताम ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान की तरह है। जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। चूकिं नव दंपती जीवन की नई शुरूआत कर रहे हैं वे अपने माता – पिता सहित परिवार की सेवा को प्राथमिकता दें । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष केशकाल महेंद्र नेताम, प्रवीण अग्निहोत्री, अघनु मंडावी, पंकज नाग, रोहित नाग सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत में पुजारी , गांयताओं के साथ वर और वधु पक्ष के परिजनों और मबावि विभाग के कर्मचारीयों ने पूजा अर्चना के पश्चात देवतेल लेकर विवाह स्थल पहुंचे। नव दंपतीयों विधिवत शादी रस्म पूरा होने के बाद उन्हें उपहार स्वरूप महिला बाल विकास विभाग द्वारा बर्तन, आलमारी, पेटी, ज्वेलरी एवं चेक एवं सामग्रियां दी गई।

Hindi News / Jagdalpur / मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत मंगलवार को 140 जोड़े हुए एक-दूजे के

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.