CG News: बस्तर में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, पैदा करने होंगे रोजगार के अवसर
जगदलपुरPublished: Nov 02, 2023 12:53:07 pm
CG News: बस्तर के चुनावी रण में राजनीतिक दलों के वादों और घोषणाओं से परे रोजगार को लेकर युवाओं में खासा नाराजगी है।


CG News: बस्तर में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, पैदा करने होंगे रोजगार के अवसर
जगदलपुर। CG News: बस्तर के चुनावी रण में राजनीतिक दलों के वादों और घोषणाओं से परे रोजगार को लेकर युवाओं में खासा नाराजगी है। बस्तर में शिक्षित बेरोेजगारों की सख्या लगातार बढ़ रही है। यहां के पढ़े लिखे बेरोजगार रोजगार व काम धंधों की तलाश में अन्य प्रदेश के शहरों में पलायन कर रहे हैं। जो नहीं जा पा रहे हैं वे स्थानीय स्तर पर रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। ऐसे में आगामी सरकार से मतदाताओं से यही उम्मीद है कि वह बस्तर में बेरोजगारी दूर करने व्यापक कदम उठाएं और हर युवा को काम देने का काम करें।