scriptछत्तीसगढ़ में होगा दो लाख 60 हजार बच्चों का टीकाकरण, यूनिसेफ की टीम अभियान में होगी शामिल | Vaccination of two lakh 60 thousand children in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में होगा दो लाख 60 हजार बच्चों का टीकाकरण, यूनिसेफ की टीम अभियान में होगी शामिल

locationजगदलपुरPublished: Jul 31, 2018 06:11:24 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

जगदलपुर जिले में 6 अगस्त से मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा

CGNews

छत्तीसगढ़ में होगा दो लाख 60 हजार बच्चों का टीकाकरण, यूनिसेफ की टीम अभियान में होगी शामिल

जगदलपुर . जिले में 6 अगस्त से मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र नाग ने इस संबंध में मीडिया से ‘पत्रवार्ता’ करते हुए अभियान से जुड़े मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अभियान में 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण में शालि किया गया। इस तरह जिले में २ लाख 60 हजार 370 बच्चों टीका लगाने का लक्ष्य है।

डॉक्टर देवेन्द्र नाग ने बताया कि अब तक देश के २० राज्यों में १० करोड़ बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। इसे पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में अभियान के तौर ६ अगस्त से चार स्टेज में ३० अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय, ब्लाक स्तर पर कमेटी गठित टीम को ट्रेनिंग व तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। अभियान में स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों फोकस किया गया है। इसलिए स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों पहुंचकर टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा सभी ३४ पीएचसी और ८ सीएचसी में प्रतिदिन अभियान जारी रखेंगे। एक दिन में २०० बच्चों के टीकाकरण करने का लक्ष्य १ टीम को दिया गया है। करीब 2004 स्कूलों में स्पॉट पर जाकर टीकारण किया जाएगा। हाई रिस्क एरिया में 35 जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी सी डॉक्टर सी मैत्री, व्ल्र्ड हेल्थ ऑग्रेनाईजेशन से डॉक्टर बालगणेश, यूनिसेफ से डॉक्टर अमित कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो