जगदलपुरPublished: Dec 04, 2022 12:33:10 pm
CG Desk
.Bastar University: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय (बस्तर विवि) के कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को विवि के पुराने कैंपस स्थित अकादमिक भवन के मानव विज्ञान एवं जनजातीय अध्ययनशाला और वानिकी एवं वन्यजीव अध्ययनशाला का निरीक्षण किया।
Bastar University: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय (बस्तर विवि) के कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को विवि के पुराने कैंपस स्थित अकादमिक भवन के मानव विज्ञान एवं जनजातीय अध्ययनशाला और वानिकी एवं वन्यजीव अध्ययनशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि सतत रूप से सक्रिय रहें, ताकि अच्छा प्लेसमेंट हो सके।