1130 लोगो का अब तक हुआ उपचार
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में घर-घर जाकर फिजियो थेरेपी के माध्यम से लकवा, जोड़ो के दर्द, हड्डियों के दर्द आदि पुराने एवं गंभीर मरीजों का मशीनों एवं कसरत के सहारे उपचार किया जा रहा है। कुछ लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब ग्रामीणों में फिजियो थेरेपी से उपचार के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। चिकित्सालयो में उपचार के बाद परेशान गंभीर बीमारी के मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी तुमचो द्वार वरदान साबित हो रहा है। जिन मरीजों का उपचार से पहले बिस्तर से उठना नामुमकिन था, वे फिजियो थेरेपी से उपचार के बाद स्वस्थ हो रहे है। फिजियो थेरेपी द्वारा अब तक कुल 1130 लागों का उपचार किया गया है। जिसमें से लगभग 450 मरीज 90 प्रतिशत से अधिक ठीक हो चुके है।