ग्रामीणों का आरोप प्रभावित गांवों को नहीं दी सुचना, गुपचुप तरीके से ६ को जनसुनवाई की तैयारी में एनएमडीसी
जगदलपुरPublished: Nov 02, 2022 09:30:40 pm
- बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे एनएमडीसी जीएम कार्यालय


ग्रामीणों का आरोप प्रभावित गांवों को नहीं दी सुचना, गुपचुप तरीके से ६ को जनसुनवाई की तैयारी में एनएमडीसी
जगदलपुर. बैलाडीला में डिपॉजिट १४ में की लीज पूरी हो चुकी है। ऐसे में इसकी लीज बढ़ाने के लिए एनएमडीसी ने ६ नवंबर का समय चुना है। लेकिन डिपॉजिट से लगे प्रभावित गांव वालों का आरोप है कि एनएमडीसी ने इसके लिए उन्हें जानकारी ही नहीं दी है। उन्हें दूसरे गांव के द्वारा जानकारी मिली है कि इस तरह का आयोजन एनएमडीसी करवाने जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वे गुपचुप तरीके से इस लीज की रिनीवल के लिए जनसुनवाई करना चाह रहे है। लेकिन प्रभावित गांव वाले इसे होने नहीं देंगे। करीब एक दर्जन गांव के ग्रामीण बुधवार को बैलाडीला में एनएमडीसी की जीएम कार्यालय पहुंचे। हालांकि जीएम के नहीं होने की वजह से उन्होंने उनसे फोन पर बात की और इस जनसुनवाई को रद्द कर फिर से नई तारिख देने को कहा है। साथ ही कहा कि वे सुनवाई के लिए सभी प्रभावित गांव वालों को सूचना दें। जिससे की वे अपनी बात रख सकें।