scriptछत्तीसगढ़ के जंगलों में उतरी महिला कमांडो, कॅरियर की पहली मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता | Women commandos in jungles of Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ के जंगलों में उतरी महिला कमांडो, कॅरियर की पहली मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता

locationजगदलपुरPublished: May 09, 2019 10:27:59 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जंगलों में अब महिला कमांडों (Women commandos) भी अपना जलवा दिखाने लगे हैं। पहली बार ही ऑपरेशन में निकली महिला कमांडो (Women commandos) ने माओवादियों (Maoist) के साथ मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल की है। महिला कमांडो (Women commandos) ने अपने करियर की पहली मुठभेड़ में ही एक महिला माओवादी (Maoist) को मार गिराया।

Women force

छत्तीसगढ़ के जंगलों में उतरी महिला कमांडो, कॅरियर की पहली मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता

जगदलपुर. दंतेवाड़ा (Dantewada) के जंगलों (Forest) में अब महिला कमांडो (Women commandos) की धमक भी दिखने लगी है। बुधवार को पहली बार ऑपरेशन में निकली 10 महिला कमांडो (Women commandos) को गोंडेरास के जंगलों में सुबह आठ बजे माओवादियों (Maoist) से आमना-सामना हो गया। महिला कमांडो (Women commandos) ने तुरंत मोर्चा संभाला और अपने करियर की पहली मुठभेड़ में ही एक महिला माओवादी (Women Maoist) को मार गिराया।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद जब जवानों ने घटनास्थल से एक इंसास, एक भरमार समेत काफी संख्या में कारतूस, देशी ग्रेनेड व दवाईयां बरामद की। वहीं एसपी अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्ठि करते हुए बताया कि मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि गोंडेरास के जंगलों में Maoist का जमवाड़ा है, इसमें श्याम दादा विनोद व देवा और सुकमा से आई एक प्लाटून भी मौजूद है। मुठभेड़ के बाद मौके पर Dantewada एसपी ने बाइक से पहुंचकर जवानों को शाबाशी दी।

सुकमा (Sukma) दंतेवाड़ा (Dantewada) पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
IG विवेकानंद ने बताया कि Sukma व दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले ने यह ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। सुकमा (Sukma) के अरनपुर इलाके और वहीं दूसरी तरफ से जवानों का दल रवाना हुआ था। हालांकि दंतेवाड़ा (Dantewada) की ओर से गई टीम से माओवादियों (Maoist) का सामना हुआ और महिला कमांडो (Women commandos) ने एक महिला माओवादी (Women Maoist) को मार गिराया।

मोबाइल नेटवर्क को किया जाम
पुलिस के आने की सूचना आगे न पहुंच सके इसलिए नेटवर्क ही बंद कर दिया गया था। सूत्रों की माने तो इस बार पुलिस ने माओवादियों (Maoist) को निशाना बनाने के लिए नया तरीका अपनाया था। जवानों ने रात को गोंडेरास को घेर लिया था। वहीं रास्ते में पडऩे वाले इलाके के लोग जवानों की जानकारी माओवादियों (Maoist) तक न पहुंचा दे इसे देखते हुए उन्होने इलाके का नेटवर्क बंद कर दिया था। इसके बाद यह ऑपरेशन चलाया। इस तरीके से यह ऑपरेशन सफल भी रहा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो