-बचत, राहत और बढ़त स्लोगन के होर्डिंग्स प्रदेश भर में लगाए गए, प्रदेश में 10 माह के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है गहलोत सरकार का अंतिम बजट,ऐसा पहली बार हो रहा है जब बजट से पहले ही बजट के होर्डिंग्स बैनर लगाए गए
- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का डूंगरपुर प्रवास, स्कूटी से तय किया कार तक का सफर, पूर्ववर्ती योजना की निकली स्कूटी- नहीं टाल सकीं आग्रह, अब वायरल हो रहा स्कूटी सवारी का वीडियो
- मौसम के साथ बढ़ने लगा सियासी पारा, इस फरवरी एक के बाद एक राजनीतिक हलचलें, सीएम गहलोत के 'सौगातों भरे बजट' से शुरू होगा सिलसिला, बजट के एक दिन बाद जनसभा में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के बाद 'मंत्र' फूंकने आएंगे गृह मंत्री शाह
Weather Update In Rajasthan : राजस्थान में एक सप्ताह में मौसम में परिवर्तन हो गया है। धूप में तल्खी रही, ऐसा लगा मानो सर्दी छूमंतर हो गई। कई जिलों में एक सप्ताह के अंदर तापमान में 9 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सुबह-शाम सर्दी का असर बना हुआ है, जबकि दिन में गर्मी सा अहसास हो रहा है। ऐसे में आमजन की दिनचर्या में भी बदलाव दिखने लगा है। दिन में ऊनी वस्त्र की जरूरत कम होने लग गई है।
-नौकरशाहों को भी निर्देश, कांग्रेस विधायकों के कामों का प्राथमिकता पर लें, बजट सत्र के आगाज के साथ ही असंतुष्ट विधायकों ने सदन में खड़े किए थे अपनी ही सरकार पर सवाल, सीएम का चेहरा बदले जाने की मांग को पायलट कैंप के विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायकों ने भी अपनाए तीखे तेवर, मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर मुकदमा दर्ज होने से भी पायलट कैंप के विधायकों में नाराजगी