प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन चार दिन और बारिश का दौर सक्रिय रहने वाला है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से जयपुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
Radha Ashtami 2023: जय राधे जय राधे जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे…, बरसाना में राधे राधे… वृंदावन में राधे राधे… जैसे जयकारे वृंदावन के साथ छोटी काशी जयपुर में भी गूंजते हैं। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर शनिवार को राधा अष्टमी महोत्सव पर राधे रानी का गुनगान होगा।
Radhashtami Tomorrow : राधाष्टमी कल शनिवार 23 सितम्बर को मनाई जाएगी। बरसाने में धूम मच गई है। गोविंददेव जी सहित कई मंदिर में पंचामृत अभिषेक के साथ ही विशेष पालना झांकियां सजाई जाएंगी।
Constitution Club of Rajasthan Inaugurated Today : राजस्थान आवासन मंडल दिल्ली की तर्ज पर 'कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान' का निर्माण कर रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार सायं 6.30 बजे फीता काटकर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण करेंगे। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण करने वाली देश की पहली विधानसभा राजस्थान होगी।
Constitution Club of Rajasthan Jaipur: कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया की तर्ज पर विधायकों के लिए बनाए गए कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान की आज सौगात मिलेगी।
पिंकसिटी में सोशल मीडिया के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस (सेक्स रैकेट) का धंधा जमकर चल रहा है। पर्यटकों से लेकर शहर के कई युवा एस्कॉर्ट सर्विस के दलालों के संपर्क में हैं।