राजधानी में इस मानसून में सघन पौधारोपण होगा। इसे लेकर दोनों नगर निगमों के साथ जेडीए और राजस्थान आवासन मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है। जेडीए इस बार मुख्य मार्गों के साथ कॉलोनियों भी पौधे लगाएगा। वहीं नगर निगम प्रशासन लोगों को पौधे बांटेगा।
जयपुर. तीन दिन पहले झोटवाड़ा से बड़ी चौपड़ तक निकली गई रैली में हथियार लहराकर विवादास्पद नारे लगाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने एक समुदाय के लोग बुधवार को माणक चौक थाने पहुंचे। मौजूद पुलिस अधिकारियों ने परिवाद दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जयपुर का दिल कहे जाने वाले बड़ी चौपड़ पर भी सूरज की तपिश हावी हो रही है। हमेशा वाहनों और राहगीरों से गुलजार रहने वाले परकोटा के बाजारों में इन दिनों दोपहर के समय रौनक कम हो गई है।
इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के माध्यम से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 38 जीएफटीआई मिलाकर कुल 119 कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष 5 गर्वनमेंट फंडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) नए जुड़े हैं। जोसा काउंसलिंग का सम्पूर्ण शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग ऑनलाइन होगी।
इस बार गर्मियों के सीजन में हो रही बारिश ने एसी और कूलर कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है। तापमान गिरने से इनकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। एसी और कूलर के बाजार को करीब 700 करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान है।
जयपुर। राजस्थान पुलिस सेवा परिषद की ओर से अध्यक्ष रघुवीर सैनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आरपीएस कैडर से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।