scriptकर्फ्यूग्रस्त परकोटा में रोजाना सवा लाख लीटर दूध की सप्लाई, सामान बांट रहे लोगों को भी दूध के लिए अनुमति | 1.25 million liters of milk Supply daily in curfew area in jaipur | Patrika News

कर्फ्यूग्रस्त परकोटा में रोजाना सवा लाख लीटर दूध की सप्लाई, सामान बांट रहे लोगों को भी दूध के लिए अनुमति

locationजयपुरPublished: Apr 04, 2020 12:25:42 pm

Submitted by:

dinesh

परकोटा इलाके में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में प्रशासन लगातार चुस्ती दिखा रहा हैं। वहीं कर्फ्यू के दौरान किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं आए इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटा हुआ है…

milk rate highest in jabalpur

milk rate highest in jabalpur

जयपुर। राजधानी जयपुर के परकोटा इलाके में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में प्रशासन लगातार चुस्ती दिखा रहा हैं। वहीं कर्फ्यू के दौरान किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं आए इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटा हुआ है। परकोटा इलाके के सात थाना इलाकों में लगाए गए कर्फ्यू के चलते लोगों के रोजमर्रा के सामान की पूर्ति भी प्रशासन करने में जुटा है। जिससे कि किसी भी तरह से खाने पीने की वस्तुओं की कमी नहीं आ सके। इसी को लेकर परकोटा इलाके में लोगों को दूध मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन हरकत में आया है।
पूरे जयपुर में 8 लाख लीटर दूध की सप्लाई
जिला प्रशासन की ओर से परकोटा इलाके में विभिन्न डेयरियों के जरिए करीब सवा लाख लीटर दूध की आपूर्ति की जा रही है। वहीं जयपुर के अन्य इलाकों में करीब 8 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी भगवत सिंह ने बताया डोर टू डोर दूध पहुंचाया जा रहा है। वहीं कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में जो बूथ बनाए गए है वहां पर दूध पहुंचा दिया जाता है। जहां से लोग दूध ले लेते हैं। पूरे कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में दूध की सप्लाई में कोई कमी नहीं आ रही है। वहीं कुछ लोग जो रोजाना का सामान बांट रहे हैं। उन्हें भी दूध के लिए अनुमति दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो