किसी को कुछ बताया तो... हमलावरों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी और उसे धमकाते हुए गल्ले से डेढ़ लाख लूट लिए। तोडफ़ोड़ करने के बाद लुटेरे वहां से भाग छूटे। जाते-जाते लुटेरे उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
कार में पटका और सेल्समैन पर पिल पड़े : दूसरे मामले में सेल्समैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सीकर निवासी महेन्द्र कुमार धीवा ने केस दर्ज करवाया है। पीडि़त के अनुसार उनकी गजसिंहपुरा मानसरोवर में शराब की दुकान है। उनकी दुकान पर कोटड़ा बौंली सवाई माधोपुर निवासी मनीष चौधरी सेल्समैन है। शाम 7.30 बजे मनीष दुकान के बाहर बैठा था। तभी दुकान पर रामसिंह डूडी, राजू, लक्ष्मण, शिवदयाल व एक अन्य जो खुद को भैरू उर्फ जीतू बता रहा था वहां आए। उनके साथ 15-20 लोग और थे। वे आते ही मनीष पर लाठी-डंडे बरसाने लगे। हमलावर इस पर भी नहीं रुके और पीडि़त को कार में पटक फिर से मारने लगे। उसे तब तक मारते रहे जब तक कि वह अचेत न हो गया।
मरा समझकर फेंक गए : लुटेरों ने मनीष की जेब से 17,500 रुपए निकाल गिए और उसे मरा हुआ समझकर वहीं पटककर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार सवार हमलावर कौन थे।