scriptपरिचित बनकर स्कूल टीचर के साथ ही कर गया ऐसा काम, लेनी पड़ी पुलिस की शरण | 1 Lakh 18 thousand online fraud with Teacher in Jaipur | Patrika News

परिचित बनकर स्कूल टीचर के साथ ही कर गया ऐसा काम, लेनी पड़ी पुलिस की शरण

locationजयपुरPublished: Dec 17, 2019 12:45:38 pm

Submitted by:

dinesh

अपराधियों के हौसलें कितने बुलंद होते जा रहे हैं इसका एक और उदाहरण राजधानी जयपुर में देखने को मिला। किसी ने परिचित बनकर एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक को कॉल किया और बातों में ऐसा फंसाया कि वो भी इतना उलझ गया और ठगी का शिकार हो गया…

police-0.jpg

polic

जयपुर। अपराधियों के हौसलें कितने बुलंद होते जा रहे हैं इसका एक और उदाहरण राजधानी जयपुर में देखने को मिला। किसी ने परिचित बनकर एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक को कॉल किया और बातों में ऐसा फंसाया कि वो भी इतना उलझ गया और ठगी का शिकार हो गया। उसने रुपए ट्रांसफर करने के नाम पर पहले तो टीचर से खाते की पूरी जानकारी ले ली फिर, खाते से 1 लाख 18 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता लगने पर पीडि़त ने विशेष अपराध व साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया। विशेष बात यह है कि साइबर ठगी को रोकने में पुलिस व बैंक प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। जयपुर शहर में रोजाना साइबर ठगी के दो से तीन मामले सामने आ रहे हैं। ठग आसानी से आमजन की गाढ़ी मेहनत की कमाई हड़प रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ‘कोल्ड डे’ की चेतावनी, यहां कलेक्टर ने बदला स्कूलों का समय, अब 3 बजे हो जाएगी छुट्टी

पुलिस के अनुसार जगदम्बा नगर कालवाड़ रोड निवासी धीरेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाता है। 15 दिसम्बर को किसी ने उसके परिचित के नम्बर के माध्यम से कॉन्फ्रेंस कॉल किया और किसी को रुपए भेजने के नाम पर उससे खाता सहित अन्य जानकारी ले ली। आरोपी ने उससे फोन पे का क्यूआर कोड भी ले लिया। इसके बाद उसके खाते से दस बार में 1 लाख 18 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता उसे मोबाइल पर एसएमएस मिलने पर लगा। इस पर पीडि़त ने अपने दोस्त को कॉल किया और कहा कि आपके नम्बर से कॉन्फ्रेंस कॉल आया था, लेकिन दोस्त ने इस बात से इनकार कर दिया। ठगी का पता चलने पर पीडि़त ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो