सुविचार मन की शांति हमेशा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि एक शांतिपूर्ण दिमाग ही सबसे बड़ा धन है आज क्या खास- आरोग्य के भगवान धनवंतरि और महालक्ष्मी के पूजन का त्योहार धन त्रयोदशी आज, आज दीपावली पर्व का हुआ शुभारंभ, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्द्धन पूजा और सबसे आखिर में भाई दूज मनाई जाएगी- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के बाद साफ़ हुई प्रत्याशियों की तस्वीर, अब 'चुनावी रण' में आज से शुरू हो रहा ज़ोर-आज़माइश का दौर, सीएम अशोक गहलोत आज पाली में दो और जालोर में एक सभा को करेंगे संबोधित - लोकसभा की एथिक्स कमेटी में केश फॉर क्वैरी मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश का प्रस्ताव 6-4 के बहुमत से पारित, आज पेश होगी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को रिपोर्ट - राम की नगरी अयोध्या में सरयू के घाटों पर आज प्रज्वलित होंगे 24 लाख दीये, भगवान राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पहले विश्व रेकॉर्ड बनाने की तैयारी - 5वीं भारत-अमरीका 2-प्लस-2 मंत्रिस्तरीय वार्ता आज नई दिल्ली में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अमरीकी सचिव ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ करेंगे वार्ता- आयुर्वेद दिवस आज, देशभर में होंगे कई आयोजन, हरियाणा के पंचकुला में 'स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद' अभियान के वैश्विक सफलता पर समारोह - कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के सतना में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित- सुप्रीम कोर्ट आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा- थाईलैंड जाने के लिए अब नहीं पड़ेगी वीजा की जरूरत, थाई सरकार ने भारतीयों के लिए आज से 10 मई 2024 तक दी वीज़ा में छूट- केरल, पंजाब और तमिलनाडु के राज्यपालों द्वारा राज्य विधानसभाओं में पारित विधेयकों को पारित करने में देरी का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज - कांग्रेस पार्टी की ओडिशा के सभी जिलों में 'किसान महापंचायत' आज, केंद्र की एनडीए सरकार और राज्य की बीजू जनता दल सरकार की 'किसान विरोधी' नीतियों का जताएंगे विरोध - विश्व सार्वजनिक परिवहन दिवस आज - आईसीसी वनडे विश्वकप में आज अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से अहमदाबाद में दोपहर 2 बजे से - जयपुर समेत कई जिलों में देर रात और अल सुबह बरसात से मौसम में घुली ठंडक, पारा में गिरावट के साथ मौसम हुआ सर्द खबरें आपके काम की - राजस्थान में नाम वापसी के बाद अब 200 सीटों के लिए 1875 प्रत्याशी मैदान में बचे, 73 बागियों में से 29 माने, 44 अब भी मैदान में डटे- अडानी पावर राजस्थान लिमिटेड को मुआवजे के तौर पर दी जाने वाली मूल राशि ही बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं से वसूल कर सकेंगी, ब्याज की वसूली को मनमानी बताते हुए हाईकोर्ट ने लगाई वसूली पर रोक- जयपुर में दीपावली की रात इस बार एक बजे तक बाजार रहेंगे रोशन, पुलिस कमिश्नर बीजू जोसफ का आदेश, पिछली बार रात 11 बजे पुलिस ने लाइटिंग बंद करवा दी थी, जिससे कई लोग परकोटे के बाजारों में की गई आकर्षक सजावट देखने से वंचित रह गए थे, पत्रिका ने उठाया था मामला - अजमेर रोड स्थित सरमालिया चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान कार की तलाशी में 6 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा- पुष्कर में 14 नवंबर से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में ग्लैंडर्स रोग से पीड़ित तीन जिलों के चार गांवों के पशुओं की एंट्री पर रहेगी रोक, ये गांव हैं गोहाना (झुंझुनूं), सांगनेर व कोटपूतली (जयपुर) और नीमराना (बहरोड)- छठ पूजा और दिवाली पर बढ़े यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने उदयपुर-पटना स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला किया, वाया जयपुर 14 से 28 नवंबर तक (तीन ट्रिप) चलेगी ट्रेन - वाराणसी में वर्ष 2000 में एक हिंसक प्रदर्शन में भाग लेने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई 5 सप्ताह की रोक - संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक, तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे - भारतीय सेना को हेरॉन मार्क- 2 ड्रोन के बाद अब मिलेंगे इजरायली ड्रोन हर्मीस- 900, आर्मी एविएशन कोर ने आर्मी और नेवी के लिए 4 ड्रोन खरीदने का ऑर्डर दिया - आईसीसी वनडे विश्वकप में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, अंतिम चार के लिए न्यूजीलैंड की राह आसान हुई, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड को 286 रन के अंतर से हराना या 16 गेंद में लक्ष्य हासिल करना होगा - राजस्थान के कई जिलों में हल्की बरसात रात के तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट, अधिकांश जिलों में बादलों का डेरा, जोर पकड़ेगी सर्दी - आचार संहिता में भी भरे जा सकेंगे मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए भरे जाएंगे फार्म, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने आवेदन मांगे, 31 दिसंबर है अंतिम तारीख - फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड में जूनियर मैनेजर समेत अन्य 35 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 नवंबर - डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है