जयपुर

राजस्थान में 108 एंबुलेंस कर्मचारी कल से शुरू करेंगे आंदोलन

108 Ambulance : जयपुर . प्रदेश के 108 Ambulance कर्मचारी शुक्रवार से अपना आंदोलन शुरू करेंगे। इस दौरान अपने हाथ पर काली पट्टी बांधेगें तथा Ambulance पर भी काला रिबन लगाएंगे।

जयपुरJul 09, 2020 / 07:47 pm

Anil Chauchan

108 ambulance

108 Ambulance : जयपुर . प्रदेश के 108 एंबुलेंस ( 108 Ambulance ) कर्मचारी शुक्रवार से अपना आंदोलन शुरू करेंगे। इस दौरान अपने हाथ पर काली पट्टी बांधेगें तथा एंबुलेंस ( Ambulance ) पर भी काला रिबन लगाएंगे। मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो 14 जुलाई को एंबुलेंस कर्मचारी बैठक बुलाकर आंदोलन की रणनीति तय करेंगे। बाद में हड़ताल जैसा कदम भी उठाया जा सकता है।

राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर नवंबर 2019 से संघर्ष कर रहे हैं। सरकार तथ एंबुलेंस संचालन कंपनी की ओर से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। ऐसे में अब एक बार दोबारा से चरनण बद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में एंबुलेंस कर्मचारियों का वेतन राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार लागू किया जाए़, एंबुलेंस कर्मचारियों का कार्य समय 8 घंटे किया जाए, कर्मचारियों को राज्य सरकारी की ओर से बनाई गई संविदाकर्मी कमेटी में शामिल किया जाए, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए आरएएस स्तर के अधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया जाए आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक व परियोजना निदेशक के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं, लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

Home / Jaipur / राजस्थान में 108 एंबुलेंस कर्मचारी कल से शुरू करेंगे आंदोलन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.