सांवलिया सेठ के भंडारे से निकले 11 करोड़ कैश, तीस किलो चांदी और बड़ी मात्रा में सोना, सिर्फ 45 दिन में भेंट कर गए भक्त
जयपुरPublished: Mar 11, 2023 02:15:33 pm
चित्तौडगढ़ जिले में स्थित सावंलिया सेठ मंदिर में यह गिनती शुक्रवार रात पूरी हुई है।


sanwariya seth temple
जयपुर
श्रीकृष्ण के अवतार माने जाने वाले सांवलिया सेठ के खजाने से निकले कैश की गिनती पूरी हो गई है। इस सप्ताह तीन दिन तक गिनती की गई खजाने की और खजाने से निकले दस करोड़ रुपए से भी ज्यादा कैश, कई किलो चांदी और सोना। भक्तों ने सांवलिया सेठ के यह चढ़ावा करीब डेढ़ महीने में चढ़ाया है। डेढ़ महीने पहले जो कैश दानपेटी और खजाने से निकला उसे बैंक खातों में जमा करा दिया गया। अब चालीस से पैंतालीस दिन में फिर से इतना चढ़ावा आया है। चित्तौडगढ़ जिले में स्थित सावंलिया सेठ मंदिर में यह गिनती शुक्रवार रात पूरी हुई है।