scriptराजस्थान में दिल दहलाने वाला आंकड़ा, एक दिन में 139 नए कोरोना पॉजिटिव, जयपुर में मिले 80 संक्रमित | 117 new corona positive in Rajasthan in one day, 80 infected Jaipur | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में दिल दहलाने वाला आंकड़ा, एक दिन में 139 नए कोरोना पॉजिटिव, जयपुर में मिले 80 संक्रमित

देश में एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा ‘विस्फोट’ राजस्थान में, रामगंज में 79 नए पॉजिटिव, प्रदेश में 139 नए पॉजिटिव (एक दिन में देश में सर्वाधिक), टोंक में 18, कोटा में 14 मरीज मिले

जयपुरApr 11, 2020 / 11:05 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

राजस्थान में दिल दहलाने वाला आंकड़ा, एक दिन में 117 नए कोरोना पॉजिटिव, जयपुर में मिले 80 संक्रमित

विकास जैन / जयपुर। कोरोना संक्रमण के लिहाज से एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट शनिवार को राजस्थान में हुआ। सबसे संवेदनशील क्षेत्र शनिवार को फिर जयपुर का रामगंज ही उभरकर आया, जहां एक ही दिन में 79 नए पॉजिटिव मिले हैं। एक अन्य पॉजिटिव सी स्कीम में मिला। इन्हें मिलाकर प्रदेश में शनिवार को 139 नए संक्रमित सामने आए हैं। जयपुर और प्रदेश में यह एक दिन का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
देश में महाराष्ट्र (187) और दिल्ली (166) के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिव राजस्थान में मिले। अब प्रदेश में कुल 700 पॉजिटिव हो गए हैं। जयपुर में आंकड़ा 301 हो गया। रामगंज में मिले सभी मरीज घर—घर सर्वे में चिह्नित हुए हैं, जिन्हें आरयूएचएस अस्पताल में रखा गया है। इसके साथ ही जयपुर शहर सहित प्रभावित इलाकों में लोगों की चिन्ता लगातार बढ़ती जा रही है। 14 मरीज कोटा के हैं। ये सभी वहां के संवेदनशील क्षेत्र तलघर और चंद्राघाट के हैं। जयपुर में 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। कोरोना से प्रदेश में यह नौवीं मौत है।
टोंक : 47 तक पहुंचा आंकड़ा

टोंक में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को बंबोर गेट क्षेत्र से 18 नए पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 47 पॉजीटिव पाए जा चुके हैं।

बीकानेर : नहीं थम रहा संक्रमण
बीकानेर में भी संक्रमण थम नहीं पा रहा है। शनिवार को 2 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि के बाद बीकानेर में संक्रमितों का आंकड़ा 26 हो गया है।
112 पॉजिटिव से नेगेटिव
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में प्रतिदिन 1500 से ज्यादा जांचें हो रही हैं और 2500 से ज्यादा जांचें की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 112 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। इनमें से 52 लोगों को तो अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।
शनिवार को यहां इतने नए पॉजिटिव मिले

बांसवाड़ा : 13
बीकानेर : 6

दौसा : 1
जयपुर : 80

पोकरण (जैसलमेर) : 1
करौली : 1

टोंक : 20
कोटा : 14

झालावाड़ : 2
अलवर : 1
कुल नए मामले : 139

अब तक की जांचों की स्थिति
कुल जांच नमूने लिए : 24857

कुल जांच नमूने नेगेटिव : 22593
जांच नमूने लंबित : 1564

Home / Jaipur / राजस्थान में दिल दहलाने वाला आंकड़ा, एक दिन में 139 नए कोरोना पॉजिटिव, जयपुर में मिले 80 संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो