scriptबिहार के 118 बाल श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन से घर वापसी | 118 child laborers of Bihar return home by special train | Patrika News

बिहार के 118 बाल श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन से घर वापसी

locationजयपुरPublished: May 23, 2020 06:18:23 pm

Submitted by:

Sunil Sisodia

जयपुर जिले में समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से इन बच्चों को मुक्त कराया गया था

बिहार के 118 बाल श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन से घर वापसी

child labour

जयपुर।
बालश्रम से मुक्त कराए गए 118 बच्चों को शनिवार को प्रातः 11 बजे स्पेशल श्रमिक ट्रेन के उनके घर रवाना किया गया।जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि जयपुर जिले में समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से इन बच्चों को मुक्त कराया गया था।
उन्होंने बताया कि ये बच्चे जयपुर जिले के विभिन्न बाल गृहों में आवासित थे और कोविड 19 तथा लोक डाउन के कारण इन बच्चों की काफी समय से घर वापसी नहीं हो पाई थी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संदीप कुमार ने बताया कि निदेशालय बाल अधिकारिता विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई , जयपुर तथा बाल कल्याण समिति के सहयोग से बाल श्रमिकों की विशेष व्यवस्थाओं के तहत सावधानी पूर्वक घर वापसी करवाई गई। जिला बाल अधिकारी अजय मेहरड़ा के नेतृत्व में जयपुर जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक टीम गठित कर 118 बच्चों के साथ मास्क, भोजन, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कर पटना रवाना किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो