script12 हजार किलो सिंथेटिव मावा पकड़ा, 24 लाख से अधिक की है कीमत, मिठाई विक्रेताओं में मचा हडकंप | 12000kg synthetic milawati mawa seized 24 lakh cost diwali jaipur news | Patrika News

12 हजार किलो सिंथेटिव मावा पकड़ा, 24 लाख से अधिक की है कीमत, मिठाई विक्रेताओं में मचा हडकंप

locationजयपुरPublished: Oct 21, 2019 08:59:08 pm

दीपावली से पहले खाद्य, चिकित्सा व पुलिस विभाग की कार्रवाई, दो गोदामों में छिपाकर रखा गया था मिल्क केक

12 हजार किलो सिंथेटिव मावा पकड़ा, 24 लाख से अधिक की है कीमत, मिठाई विक्रेताओं में बचा हडकंप

12 हजार किलो सिंथेटिव मावा पकड़ा, 24 लाख से अधिक की है कीमत, मिठाई विक्रेताओं में बचा हडकंप

जयपुर। खाद्य एवं चिकित्सा और जयपुर ग्रामीण पुलिस ने फुलेरा कस्बे में दो जगहों से 12 हजार किलो सिंथेटिक मावा पकड़ा है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। उधर, कार्रवाई के बाद मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि दीपावली से पहले तीनों विभागों की यह बड़ी कार्रवाई है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि फुलेरा थाना क्षेत्र में दो गोदामों में छापा मारकर सिंथेटिक मावा पकड़ा है। कई दिनों से त्योहार पर खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ सूचना मिल रही थी। इसके बाद खाद्य विभाग एवं सीएमएचओ की टीम के साथ फुलेरा के गणगौरी बाजार स्थित एक मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई करते हुए दो गोदामों से करीब 12 हजार क्विंटल मिल्क केक (मावा) तथा करीब दो क्विंटल से अधिक तैयार मावा जब्त कर सैपल लिया है।
दुकान बंद कर भागे
कार्रवाई की सूचना मिलते ही मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर भाग गए। दिनभर अधिकतर दुकानों के शटर डाउन मिले। फुलेरा में यह कार्रवाई सुबह दस बजे शुरू हुई जो शाम करीब सात बजे तक जारी रही।
ये थे टीम में शामिल
कार्रवाई में चिकित्सा विभाग के विनोद थारवान, दीपक कुमार, आलोक टांक एवं फूड सेटी ऑफिसर विनोद शर्मा, भानुप्रताप, विशाल मित्तल, संदीप अग्रवाल शामिल थे जबकि पुलिस की स्पेशल टीम में टीम प्रभारी हेमराज मीणा, जीतू पीगोलिया थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो