scriptजयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी शाहबाज को हाईकोर्ट ने दी जमानत | 13 May 2008 jaipur bomb blast accused shabaaz bail in high court | Patrika News

जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी शाहबाज को हाईकोर्ट ने दी जमानत

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2021 10:16:29 pm

13 मई, 2008 जयपुर बम धमाका : ट्रायल कोर्ट के फैसले के छह महीने बाद दाखिल की चार्जशीट, देरी का नहीं मिला कोई जवाब

a6.jpg
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में वर्ष 2008 में शहर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के एक आरोपी शाहबाज हुसैन उर्फ शाहबाज अहमद को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। वह चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर मिले जिंदा बम मामले का आरोपी है। विशेष अदालत (जयपुर बम ब्लास्ट मामले) ने शाहबाज को आठ मामलों में रिहा कर दिया था। उस पर जांच एजेंसी ने बम ब्लास्ट के बाद ई-मेल करने का आरोप लगाया था।
जमानत याचिका में शाहबाज के अधिवक्ता निशांत व्यास ने कहा कि विशेष न्यायालय ने बम धमाकों को लेकर चले आठ मामलों में दोषमुक्त कर दिया था। इसके छह माह बाद जांच एजेन्सी ने जिंदा मिले बम को लेकर आरोप पत्र पेश किया है। आरोप पत्र में भी पुराने आठ मामलों के तथ्यों को ही दोहराया गया है। जिस पर कोर्ट ने राजकीय अधिवक्ता से पूछा कि ट्रायल कोर्ट ने करीबन 12 साल तक सुनवाई कर फैसला किया।
याचिकाकर्ता को दोषमुक्त करने के भी छह माह की देरी से आरोप पत्र पेश करने का क्या कारण है। सरकारी वकील देरी का जवाब नहीं दे पाए। जिस पर न्यायाधीश पंकज भंडारी ने याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि 13 मई 2008 को शहर में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। जिसमें 71 लोगों की मौत हो गई थी। जांच एजेंसियों को चांदपोल मंदिर के पास एक बम जिंदा मिला था। पुलिस ने सितंबर 2008 में शाहबाज हुसैन को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए ई-मेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
विशेष अदालत ने बम धमाकों को लेकर दिसंबर 2019 को चार अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाते हुए शाहबाज को बरी कर दिया था। इसके बाद जांच एजेन्सी ने जिंदा मिले बम को लेकर शाहबाज सहित अन्य के खिलाफ अलग से आरोप पत्र पेश किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो