मध्यप्रदेश पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कुछ संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें मास्टरमाइंड इमरान सहित शैफुल्ला के रिश्तेदार द्वारा विस्फोटक सामग्री रतलाम लाना बताया गया। दोनों के रिश्तेदारों की तलाश में कई जगह दबिश दी है।
विस्फोटक सामग्री लाकर मास्टरमाइंड इमरान के फार्म हाउस पर रखी गई थी। जयपुर में धमाका करने के लिए भेजे जाने से कुछ दिन पहले ही फार्म हाउस से विस्फोटक सामग्री निकालकर एक मकान में रखवाई गई थी। गौरतलब है कि वर्ष 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सीरियल बम विस्फोट जैसी घटना को अंजाम देना था।
आठ बोरे सामग्री बरामद राजस्थान और मध्यप्रदेश एटीएस ने रतलाम पुलिस के सहयोग से मंगलवार रात को संदिग्ध ठिकानों से करीब 8 बोरे सामग्री बरामद की है। इस दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी भी एटीएस के साथ थे। बोरों में क्या रखा है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
सूफा सदस्यों की गतिविधियों की जांच पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रतलाम स्थित चरमपंथी संगठन सूफा के कई सदस्यों ने मास्टरमाइंड इमरान और उसके दो सहयोगियों के लिए काम किया, जिन्हें पुलिस ने रतलाम से पकड़ा था। अधिकारी के अनुसार सूफा के स्थानीय सदस्यों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।