scriptRajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में आए कोरोना के 253 नए केस, 13 की मौत | 13 more death 253 new coronavirus in rajasthan today 6 june | Patrika News

Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में आए कोरोना के 253 नए केस, 13 की मौत

locationजयपुरPublished: Jun 06, 2020 09:49:04 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

प्रदेश में कोरोना के शनिवार को 253 नए मरीज सामने आए वहीं सबसे ज्यादा मौत भी दर्ज की गई। कोरेाना से विभिन्न जिलों में 13 मौत दर्ज की गई है। भरतपुर, जोधपुर व जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए।

corona_update.jpg
जयपुर। प्रदेश में कोरोना के शनिवार को 253 नए मरीज सामने आए वहीं सबसे ज्यादा मौत भी दर्ज की गई। कोरेाना से विभिन्न जिलों में 13 मौत दर्ज की गई है। भरतपुर, जोधपुर व जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। प्रवासियों में भी कोरोना पॉजिटिव आने की संख्या लगातार बढ़ रही है।
102 प्रवासियों में पॉजिटिव
प्रदेश में प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी 102 प्रवासिायों में कोरोना पॉजिटिव आया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रवासियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पॉजिटिव मरीजों का गणित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 1, बारां में 1, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 63, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 1, चित्तौड़गढ़ में 3, चूरू में 10, दौसा में 2, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 1, जयपुर में 36, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 56, करौली में 9, कोटा में 3, नागौर में 4, पाली में 14, राजसमंद में 1, सवाई माधोपुर में 15, सीकर में 13, सिरोही में 4, उदयपुर में 9 तथा एक मरीज दूसरे राज्य से नया कोरोना पॉजिटिव आया है।
यहां हुई कोरोना से मौत
प्रदेश में शनिवार को भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 1, धौलपुर में 1, जयपुर में 4, जोधपुर में 1, कोटा में 1, नागौर में 1, सवाई माधोपुर में 1 तथा 2 मौत अन्य राज्य से आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दर्ज की गई है।
करौली में एक साथ मिले 9 कोरोना पॉजिटिव
करौली जिले में शनिवार को एक साथ 9 जने कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सात सदस्य बीते दिनों में महाराष्ट्र तथा एक केरल से आया था, जबकि एक बालिका करौली शहर में गुलाबबाग की बताई गई है। एक साथ इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हडकम्प मच गया है। कोरोना के संकटकाल में करौली जिले में एक साथ इतने कोरोना पॉजिटिव मिलने का यह पहला मामला है।
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 494480
नेगेटिव — 478366
जांच रिपोर्ट बाकी — 5777
कुल पॉजिटिव — 10337
मरीजों की मौत — 231
पॉजिटिव से नेगेटिव — 7510
अब तक डिस्चार्ज — 6942
एक्टिव मरीज — 2605

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो