scriptरेल यात्रियों के लिए राहत की खबर: 14 त्योहार स्पेशल ट्रेनें नहीं होगी बंद, नए साल तक दौड़ेंगी | 14 festival special trains will not be closed | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर: 14 त्योहार स्पेशल ट्रेनें नहीं होगी बंद, नए साल तक दौड़ेंगी

locationजयपुरPublished: Nov 28, 2020 05:36:57 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने लगातार बढ रहे यात्रीभार को देखते हुए जयपुर- पुणे, मरुधर एक्सप्रेस, जयपुर-इंदौर समेत 14 ट्रेनों के संचालन को बंद करने की बजाय बढ़ा दिया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

14 festival special trains will not be closed

फाइल फोटो

जयपुर। रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने लगातार बढ रहे यात्रीभार को देखते हुए जयपुर- पुणे, मरुधर एक्सप्रेस, जयपुर-इंदौर समेत 14 ट्रेनों के संचालन को बंद करने की बजाय बढ़ा दिया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अजमेर-दादर-अजमेर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 27 दिसंबर तक, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन श्रीगंगानगर से 31 दिसंबर तक व बान्द्रा टर्मिनस से 1 जनवरी तक, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन बीकानेर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 8 से 29 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी। बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 29 दिसंबर तक, संचालित होगी।
जयपुर-पुणे-जयपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जयपुर से 29 दिसंबर तक और पुणे से 30 दिसंबर तक तो भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक ट्रेन भगत की कोठी से 31 दिसंबर तक व बान्द्रा टर्मिनस से 1 जनवरी तक, जयपुर-इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक ट्रेन जयपुर से 27 दिसंबर तक व इंदौर से 28 दिसंबर तक संचालित होगी।
अजमेर-सियालदाह-अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन अजमेर से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) एवं सियालदाह से 1 जनवरी और उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी ट्रेन उदयपुर सिटी से 26 दिसंबर तक व न्यू जलपाईगुड़ी से 28 दिसंबर तक, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन जोधपुर से और वाराणसी से 31 दिसंबर तक तो, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 29 दिसंबर तक व वाराणसी से 29 दिसंबर तक, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में जोधपुर से 30 दिसंबर तक और वाराणसी से 1 जनवरी तक, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन बीकानेर से 31 दिसंबर तक एवं कोलकाता से 1 जनवरी तक, जयपुर-दौलतपुर चौक -जयपुर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन जयपुर से 29 दिसंबर तक एवं दौलतपुर चौक से 30 दिसंबर तक संचालित होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो