script

रेल यातायात रहेगा बाधित, 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द

locationजयपुरPublished: Feb 08, 2020 06:33:44 pm

Indian Railway ।। रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर मंडल के बांदीकुई-रेवाड़ी रेलखंड पर बांदीकुई-ढिगावड़ा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण 11 फरवरी से 27 फरवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक किया जा रहा है। जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

यदि आप कहीं जाने का मन बना रहे हैं तो एक बार कन्फर्म जरूर करे लें कि कहीं आपकी ट्रेन तो रद्द नहीं है। दरअसल, रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर मंडल के बांदीकुई-रेवाड़ी रेलखंड पर बांदीकुई-ढिगावड़ा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण 11 फरवरी से 27 फरवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक किया जा रहा है। जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14807 जयपुर-अलवर 11,12,14 और 19 फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14808 अलवर-जयपुर 11,12,14 और 19 फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह, 51973 मथुरा-जयपुर 11 फरवरी से 1 मार्च तक और गाड़ी संख्या 51974 जयपुर-मथुरा 11 फरवरी से 1 मार्च तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09731 जयपुर-दिल्ली सराय 11, 13,14,18, 20, 21, 25, 27 और 28 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09732 दिल्ली सराय-जयपुर 11,13,14,18, 20, 21, 25 और 27-28फरवरी तक रद्द रहेगी।
इसी तरह, गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगराफोर्ट, 22988 आगराफोर्ट-अजमेर, 12195 आगराफोर्ट-अजमेर, 12196 अजमेर-आगराफोर्ट 27 फरवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54834 हिसार-जयपुर 25 और 26 फरवरी को, 54833 जयपुर-हिसार 26 और 27 फरवरी को 22985 उदयपुर-दिल्ली सराय 15 और 22 फरवरी को और गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सराय-उदयपुर 16 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो