जयपुर

रफ्तार के जुनून में ताक पर जिंदगी,140 किमी की स्पीड में चलती कार के बीच सैकड़ों जानें हथेली पर

रफ्तार के जुनून में ताक पर जिंदगी, 140 किमी की स्पीड में चलती कार के बीच सैकड़ों जानें हथेली पर

जयपुरJun 07, 2018 / 11:08 am

rajesh walia

जयपुर
राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग पर एक बार फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। जेएलएन मार्ग पर देर रात एक कार की रफ्तार ने दूसरे वाहन चालकों को डरा दिया। सड़क पर 140 की स्पीड से कार दौड़ाने के मामले में यातायात पुलिस ने गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात करीब सवा एक बजे एक चालक ने जेएलएन मार्ग तेज गति व लापरवाही के साथ कार चला रहा था। तेज रफ्तार में कार को लहराता देखकर वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालक डर गए। कार चालक की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि किसी व्यक्ति कि जान भी जा सकती थी। पुलिस ने बताया कि कार चालक गांधी सर्किल से ओटीएस की तरफ जा रहा था। जेएलएन मार्ग पर लगे सेंसर युक्त कैमरों के माध्यम से कार के नम्बर लेकर उसके चालक के खिलाफ आईटीएमएस इंचार्ज नीरज भारद्वाज ने मामला दर्ज करवाया गया है।
बता दें कि वैसे हर रोज़ तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिल रहा है, और हर रोज़ न जानें कितने ही लोगों की जानें जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग तेज़ स्पीड में वाहन चलाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

Home / Jaipur / रफ्तार के जुनून में ताक पर जिंदगी,140 किमी की स्पीड में चलती कार के बीच सैकड़ों जानें हथेली पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.