script143 countries voted against russia isolated at unga india not voted | Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ UNGA में निंदा प्रस्ताव पास, भारत समेत 35 देशों ने नहीं की वोटिंग | Patrika News

Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ UNGA में निंदा प्रस्ताव पास, भारत समेत 35 देशों ने नहीं की वोटिंग

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2022 03:57:27 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध नहीं थम रहा है । रुस ने यूक्रेन के चार क्षेत्र पर कब्जा किया है उसके बाद से दुनियाभर में उसे निंदा का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में रुस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास हो गया और ये स्थिती रुस के लिए अच्छी नहीं है। 206 देशों में 143 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. केवल 5 देश ऐसे थे जिन्होंने इसके खिलाफ मतदान किया. वहीं, भारत समेत 35 देश इस प्रस्ताव से पूरी तरह दूर रहे.

 

unga_twitter_pic.png
Twitter
रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध नहीं थम रहा है । रुस ने यूक्रेन के चार क्षेत्र पर कब्जा किया है उसके बाद से दुनियाभर में उसे निंदा का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में रुस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास हो गया और अब स्थिती रुस के लिए अच्छी नहीं है। 206 देशों में से 143 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. केवल 5 देश ऐसे थे, जिन्होंने इसके खिलाफ मतदान किया. वहीं, भारत समेत 35 देश इस प्रस्ताव से पूरी तरह दूर रहे.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.