जयपुरPublished: Jul 21, 2023 10:15:49 am
Manish Chaturvedi
जयपुर में भूकंप के दौरान 15 पुलिसकर्मी घायल हुए।
जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। जयपुर में भूकंप के दौरान 15 पुलिसकर्मी घायल हुए। मामला चांदपोल स्थित पुलिस लाइन का है। जहां शुक्रवार अलसुबह भूकंप के झटके आए तो बैरक में सो रहे पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। जिसकी वजह से 15 पुलिसकर्मी गिरने से चोटिल हो गए। बाद में चोटिल पुलिसकर्मियों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। जहां पुलिसकर्मियों का उपचार किया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी गई।